Advertisment

आरसी जारी होने के बाद भी तेज नहीं हुआ गन्ना भुगतान, परेशान हो रहे किसान

जिले में बहेड़ी और नवाबगंज चीनी मिल पर 43,927 किसानों का 252 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है। गन्ना आयुक्त स्तर से आरसी जारी होने के बाद भी भुगतान में तेजी नहीं आई है। इसको लेकर किसान परेशान हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
rupee
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बहेड़ी और नवाबगंज चीनी मिल पर 43,927 किसानों का 252 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है। गन्ना आयुक्त स्तर से आरसी जारी होने के बाद भी भुगतान में तेजी नहीं आई है। इसको लेकर किसान परेशान हैं।

जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि दोनों चीनी मिलों के विरुद्ध जारी आरसी के क्रम में कार्रवाई हो रही है। जिन किसानों का गन्ना मूल्य बाकी है, उनमें बहेड़ी चीनी मिल क्षेत्र के 35,185 किसान हैं। नवाबगंज क्षेत्र के 8,742 किसानों को भी भुगतान नहीं मिला है।

गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिलों के भुगतान न करने पर ही उन्होंने प्रशासन के सहयोग से बृहस्पतिवार को कार्रवाई भी की है। इस प्रारंभिक कार्रवाई में चीनी मिलों के कृषि फार्म को कुर्क किया गया है।

-------

ओसवाल चीनी मिल पर दो साल से बकायेदारी

नवाबगंज की ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड चीनी मिल पर वर्ष 2023-24 का कुल 28.32 करोड़ बकाया है। वर्ष 2024-25 का भी 42.02 करोड़ रुपये बकाया है। किसान कई बार भुगतान को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं।

--------

बहेड़ी चीनी मिल ने भी नहीं किया भुगतान

Advertisment

बहेड़ी की केसर इंटरप्राइजेज चीनी मिल पर वर्ष 2024-25 का 182.30 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें अवशेष गन्ना मूल्य के 173.20 करोड़ और इस पर लगे 12 प्रतिशत ब्याज के 6.61 करोड़ रुपये बाकी हैं। इसी तरह गन्ना समितियों के अंशदान का 2.35 करोड़ और इस पर लगे ब्याज के 13.74 लाख रुपये बकाया है।

Advertisment
Advertisment