Advertisment

Bareilly News-प्रदर्शनी: सात राज्यों की 70 पेंटिंग प्रदर्शित कीं, देखने वालों जुटी रही भीड़

बरेली कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी में यामिनी गैलरी और राष्ट्रीय चित्रकला की ओर से अंतर्राज्जीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि इंजीनियर अनीस अहमद खां ने अवलोकन किया।

author-image
Sanjay Shrivastav
प्रदर्शनी कैंट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी में यामिनी गैलरी और राष्ट्रीय चित्रकला की ओर से अंतर्राज्जीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि इंजीनियर अनीस अहमद खां ने अवलोकन किया। इस दौरान इंजीनियर अनीस अहमद खां ने चित्रकारों की लगाई गई पेंटिंग की सराहना की। मंगलवार को प्रदर्शनी देखने वालों की खासी भीड़ रही।

जीवन में नई उमंगे जगाते हैं कला और कलाकार

जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ां वारसी ने कहा कि कला और कलाकार हमारे जीवन में नई उमंगे जगाते है। मयंक शुक्ला मोन्टी ने लखनऊ की चित्रकार सुषमा पाल के द्वारा बनाई गई बुद्ध की वाश पेंटिंग की सराहना की। दर्शकों ने हैदराबाद की हरी प्रिया नरशिम्मन की मंडाला आर्ट, पंजाब से जसप्रीत मोहन की सुक्ष्म पेंटिंग बिहार से स्वेता प्रसाद और कानपुर से निशात परवेज की पेंटिग को सराहा गया।

बरेली सदर कैन्ट युगवीणा में लगी प्रदर्शिनी

आयोजन समिति ने बताया कि प्रदर्शनी में सात राज्यों की 70 पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं। सदर कैन्ट स्थित युगवीणा में आयोजित कला प्रदर्शनी लगी। समूह कला प्रदर्शनी-आयोजक ज्योति ललित कला अकादमी, बरेली (उप्र) का सहयोग रहा। इस अवसर पर कलाकरों में आयोजक परमानन्द, गरिमा सिंह, ऋषिता आनन्द, सारिका भारद्वाज, दीक्षा चंद्र, रुचि दिवाकर एवं दानिश अहमद, रजत मिश्रा, सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां, समाजसेवी पम्मी वारसी, मयंक शुक्ला मोन्टी, काशिफ खान, यूसुफ खान, फैसल कुरेशी, बब्लू कन्नोजिया, जीशान शाह, मोहम्मद इमरान, चांद भाई आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment