Advertisment

महिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से धमाका, मची अफरा-तफरी

दो साल बाद फिर महिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ और परिसर में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्यकर्मी ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार्यालय में कार्बन डाई ऑक्साइड भरने से सांस लेना मुश्किल रहा।

author-image
Sudhakar Shukla
deq
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

दो साल बाद फिर महिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ और परिसर में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्यकर्मी ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार्यालय में कार्बन डाई ऑक्साइड भरने से सांस लेना मुश्किल रहा।

तुर्थ श्रेणी स्टाफ समेत अन्य लोग वहां से बाहर भाग गए

महिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन में स्थित हॉस्पिटल मैनेजर निशा राना के कार्यालय में एसी के स्टेबलाइजर से दोपहर 12 बजे चिंगारियां निकलने लगीं और तेज धमाका हुआ। तब कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। चतुर्थ श्रेणी स्टाफ समेत अन्य लोग वहां से बाहर भाग गए। तब तक स्टेबलाइजर में आग लग गई। एक कर्मचारी ने आग को बुझाने में अग्निशमन यंत्र को खाली कर दिया। लिहाजा, कार्बन डाई ऑक्साइड फैलने से पूरे कार्यालय में धुएं जैसा नजारा रहा।

Advertisment

सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद के मुताबिक, स्टेबलाइजर में तकनीकी दिक्कत से शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ देर में आग बुझा ली गई। कोई नुकसान नहीं हुआ। सब सुरक्षित है। स्टेबलाइजर बदल दिया गया है। आगे शॉर्ट सर्किट न हो, इसलिए वायरिंग की जांच कराकर दुरुस्त कराएंगे।

Advertisment
Advertisment