/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/3xogHAos7uGCphxotvlh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना बिशारतगंज क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में सोमवार को धमाके के साथ वायरल फट गया। प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब 500 मीटर दूर जा गिरी। धमाका होने के साथ बॉयलर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
बिशारतगंज इलाके में हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड ने पांच गाड़ियों की मदद से बुझाई आग
यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। बॉयलर फटने की घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर और स्टाफ मौके से भाग गए। धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आए ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बाहर भागे। प्लांट में भी भगदड़ मच गई, जिससे दहशत का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलने पर आंवला पुलिस और बरेली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा पहुंचीं।
ट्रायल के दौरान हुआ हादसा, दहशत फैली
सूचना मिलते ही आंवला एसडीम, सीओ और थाना प्रभारी घटना स्थल पर जा पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच एडीएम प्रशासन भी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा है। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।