/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/pqJZITOJiBhGYzSAEIIO.jpg)
जनपद बरेली के आंवला कस्बे में इंडियन ऑयल का एक टैंकर फटने पर जोरदार धमाका हुआ। धमाके में एक वेल्डर और टैंकर का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। वेल्डर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि हेल्पर की हालत नाजुक है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री टैंकर में वेल्डिंग कर रहा था। डीएम अविनाश सिंह ने घटना की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी है।
बरेली के आंवला में इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के तेल डिपो हैं। जहां से टैंकरों के जरिए पेट्रोल पंपों को डीजल -पेट्रोल सप्लाई किया जाता है। बताते हैं कि इंडियन ऑयल ने टैंकरों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल नहीं बनाया है। इससे चालक टैंकर इधर-उधर खड़े करते हैं। वहीं, डिग्री कॉलेज के बराबर में अवैध पार्किंग स्थल बना रखा है।
आंवला में बृहस्पितवार शाम 06 बजे हुआ धमाका
बृहस्पतिवार शाम करीब 06 बजे आंवला में रेलवे स्टेशन रोड पर कान्हा गोशाला के सामने एक दुकान पर इंडियन ऑयल के टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक तेज धमाके के साथ टैंकर फट गया, जिसकी चपेट में आकर वेल्डिंग कर रहे वेल्डर रहटुईया गांव निवासी संदेश और टैंकर का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतनी तेज हुआ कि वेल्डर संदेश जमीन से उछलकर करीब 10 फीट दूर जा गिर
धमाके से दहशत में आए लोग, मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाका इतनी तेज हुआ के इलाके भर के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही आंवला एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी कुछ ही देर में पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। घायलों को तत्काल आंवला सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हालत नाजुक देख दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां वेल्डर संदेश की मौत हो गई।
पुलिस-प्रशासन ने पिछले हादसे से नहीं लिया सबक
पिछले साल 23 नवंबर 2024 को इसी तरह वेल्डिंग के दौरान एक टैंकर फट गया था, जिसमें वेल्डर संदेश घायल हुआ था। तब इलाज कराने पर उसकी जान बच गई थी। तब पुलिस-प्रशासन ने बगैर अनुमति के टैंकरों में वेल्डिंग करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में पुलिस-प्रशासन का ध्यान इधर से हट गया, और टैंकरों में वेल्डिंग का धंधा फिर शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने पिछले साल की घटना से सबक नहीं लिया, जिससे दोबारा हादसा हो गया।
टैंकरों से तेल चोरी का धंधा बन रहा हादसों की वजह
आंवला कस्बे में डिग्री कॉलेज के पास अवैध पार्किंग स्थल है। जहां टैंकरों से तेल चोरी का अवैध धंधा वर्षों से चला आ रहा है। ऑलय डिपो के टैंकरों से तेल चोरी का मामला कई बार उठाया गया। यह मुद्दा मीडिया में भी छाया रहा। तमाम लोगों ने शिकायतें भी की थीं। मगर साठगांठ के चलते हर बार मामला दबा दिया गया।
डीएम ने बनाई जांच कमेटी, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि आंवला में टैंकर फटने से हादसा हुआ है, जिसमें घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ लोगों के तेल का अवैध धंधा करने की बात सामने आई है। इस मामले की जांच के लिए एडीएम प्रशासन, फायर सर्विस और पुलिस की संयुक्त टीम बना दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।