/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/whatsapp-image-2025-09-09-11-01-25.jpeg)
आईवीआरआई में विजिट करते हुए मेडागास्कर के सिविल सेवक
वाईबीएन न्यूज नेटवर्क बरेली।
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईवीआरआई), इज्जतनगर में आज मेडागास्कर के सिविल सेवकों का एक्सपोज़र-कम-इंटरैक्टिव विज़िट आयोजित किया गया। सिविल सेवकों का यह भ्रमण पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस पर आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (NCGG) द्वारा मेडागास्कर के नेशनल स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (ENAM) के साथ हुए समझौते के एमओयू (MoU) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
मेडागास्कर से आए प्रतिनिधिमंडल आईवीआरआई बरेली समेत विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों का भ्रमण करेंगे। इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई में आज का कार्यक्रम वैज्ञानिकों और प्रतिनिधिमंडल के बीच हुए इंटरैक्टिव मीट से शुरू हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एस.के. सिंह एवं संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ रुपसी तिवारी ने की। प्रतिनिधिमंडल में अलाओट्रा मंगोरो क्षेत्र के गवर्नर महामहिम श्री रामोरासन्द्राताना गाइ तथा हेड ऑफ पार्टनरशिप डिपार्टमेंट श्री राकोटोआरिवोनी रियाना सहित मेडागास्कर प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं, भारत सरकार के नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस की ओर से कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. बी.एस. बिष्ट एवं उनकी टीम भी उपस्थित थी। सत्र के उपरांत अतिथियों ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, अनुसंधान इकाइयों एवं प्रायोगिक सुविधाओं का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की तथा सतत कृषि के क्षेत्र में सहयोग के और अवसरों को तलाशने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ. बब्लू कुमार, डॉ. ए. जी. तेलंग, डॉ. के. के. राजक, डॉ. यशपाल सिंह, डॉ. अजय कुमार और डॉ. शेख फिरदौस अहमद, डॉ सुमन कुमार सहित संयुक्त निदेशालय (अनुसंधान) के वैज्ञानिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।