/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/gyn60RPUIvSez4iEkqmP.jpg)
पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हर हिंदुस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से कर रहा है। जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर गुस्सा जता रहे हैं। बृहस्पिवार को कृष्णानगर के लोगों ने पहले पाकिस्तान का पुतला दहन किया। फिर कैंडल मार्च निकालकर पहलगांम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
सड़क पर उतरे कृष्णानगर के वासिंदे, आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर निर्दोष पर्यटकों को मार दिया। इसके बदले की मांग को लेकर कृष्णानगर के वासिंदे बृहस्पितवार को कॉलोनी के मुख्यद्वार के सामने सड़क पर एकत्र हुए। इसके बाद आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की घोर निंदा की गई। केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई।
कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
इसके बाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इसमें शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। लोगों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। इसके पश्चात आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक भावनात्मक कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
पुतला दहन में ये रहे शामिल
पुतला दहन और कैंडल मार्च के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पार्षद अरब सिंह, पार्षद सुधा सक्सेना के अलावा रूद्रमन सिंह, संजय सक्सेना, शेखर बाल्मीकि, विनोद राजपूत, मिंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)