/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/8I1rV93r5GUXxNd0Bpn6.jpg)
शामली के तहसील कैराना में दस्तावेज लेखकों का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए सैकड़ो दस्तावेज लेखकों ने प्रांतीय अधिवेशन में अपने रोजगार के प्रति चिंता जताई। सरकार द्वारा लाई जा रही नई-नई योजनाएं, निबंधन मित्र योजना, पीपीपी योजना, फ्रंट ऑफिस बनाए जाने की योजना, यह सब योजनाएं दस्तावेज लेखकों के रोजगार के लिए खत्म करने वाली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली सदर के दस्तावेज लेखक और प्रांतीय अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने और संचालन तहसील सदर इटावा से महामंत्री विकास सक्सेना ने किया। मुख्य अतिथि कैराना सांसद इकरा हसन मौजूद रहीं।
अध्यक्षता करते हुए वेद प्रकाश सक्सेना ने बताया कि दस्तावेज लेखक बैनामा लेखन के कार्य से वर्षों से जुड़े हुए हैं सरकार द्वारा दस्तावेज लेखकों की नियमावली 1977 में बनाई गई। जिसके अंतर्गत हम लोग सरकार को राजस्व बढ़ाने में सहयोग करते हैं। सरकार पीपीपी मॉडल लागू करके हमें बेरोजगार करना चाहती है। अधिवेशन में उपस्थित सभी साथियों ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा
70 वर्ष पर पेंशन, पांच लाख रुपए तक कैशलैस इलाज) से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया
मुख्य अतिथि कैराना सांसद इकरा हसन को अपनी मांगों ( दस्तावेज कल्याण निधि की स्थापना, लेखक की गंभीर बीमारी में सहायता, आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता , लेखक की आयु 70 वर्ष पर पेंशन, पांच लाख रुपए तक कैशलैस इलाज), से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी और स्टांप एवं निबंधन मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल जी से बात करके आपकी समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करूंगी।
महामंत्री विकास जी ने कहा कि प्रदेश कमेटी शीघ्र ही अपनी मांगों के संबंध में स्टांप एवं निबंधन मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल जी से पुनः मिलकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। सरकार से आश्वाशन नहीं मिलने पर हड़ताल करने को बाध्य होना पड़ेगा। सभी दस्तावेज लेखकों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक , संगठन मंत्री श्री बाबू अली जी ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे शीघ्र ही नहीं मानती है तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
संरक्षक संजय गुप्ता जी ने सभी साथियों का अधिवेशन में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया, ।
कार्यक्रम में प्रदेश से मुख्य रूप से गोरखपुर से पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार गोस्वामी जी,आगरा से कोषाध्यक्ष लाखन सिंह बघेल, मुजफ्फर नगर से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सिकंदराबाद से आडिटर संजय कुमार,बलिया से उपाध्यक्ष दानिश उमर, बदायूं से शशिकांत शर्मा, मंडल संगठन मंत्री सबित गौतम, बलिया से अनिल पांडे सहित नौ मंडलों के संगठन मंत्री और विभिन्न जिलों के जिला ऑर्गनाइजर और सैकड़ों सदस्य कैराना अधिवेशन में शामिल हुए। बरेली से पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह, आशीष शर्मा, राजेश कुमार, सुनील गौतम,धर्मवीर गंगवार,तुलसीदास आदि 40 सदस्य अधिवेशन में शामिल हुए।