/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/train-2025-06-24-08-13-33.webp)
Indian railways
रेलवे बोर्ड ने 14236-35 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को गाजीपुर और 12238-37 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस को बलिया तक विस्तार देने के लिए मंजूरी दे दी है। अगले माह से दोनों गाड़ियों का विस्तारित रेल रूट पर संचालन शुरू होने के साथ बरेली आवागमन के समय में भी बदलाव हो जाएगा। वाराणसी सिटी और वाराणसी जंक्शन पर प्रारंभिक मेंटीनेंस वाली ट्रेनों की संख्या ज्यादा होने के कारण इन गाड़ियों को विस्तार दिया गया है।
बरेली होते हुए गाजीपुर और बलिया के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित
बरेली होते हुए गाजीपुर और बलिया के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है। दो जोड़ी गाड़ियों को इन रेलवे स्टेशनों तक विस्तार दिए जाने के बाद यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी। अन्य नियमित गाड़ियों पर दबाव भी कम होगा। 14236 बरेली-गाजीपुर एक्सप्रेस बरेली से सुबह 8:30 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह सात बजे वाराणसी और शाम 4:35 बजे बरेली आएगी।
वापसी में 14235 गाजीपुर-बरेली एक्सप्रेस रात 9:30 बजे गाजीपुर से चलने के बाद 11:55 बजे वाराणसी और अगले दिन सुबह 11:55 बजे बरेली आएगी। 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस दोपहर 1:45 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद अगले दिन 12:30 बजे वाराणसी और 3:10 बजे बलिया पहुंचेगी। 14235 बलिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस सुबह 10 बजे बलिया से चलने के बाद 12:30 बजे वाराणसी और अगले दिन 10:50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।