/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/WCRiB3jAQprHAtFQPXas.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
हेलमेट न लगाने की वजह से प्रदेश में हो रही दुपहिया वाहन चालकों मौत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश लागू किया था कुछ दिन तो बरेली में इस आदेश का पालन होता दिखा लेकिन उसके बाद पेट्रोल पंप पर ही सरेआम आदेश की खिल्ली उड़ाई जाने लगी। पहले तो लोग पेट्रोल पंप पर दूसरों से हेलमेट मांगकर तेल भरवाने लगे। अब तो हाल यह हो चुका है कि पेट्रोल पंप वालों ने ही हेलमेट के इंतजाम कर दिए हैं, जो भी बगैर हेलमेट पेट्रोल भरवाने आता है। पंप का सेल्समैन उसे हेलमेट दे देता, इसके बाद वह पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन को हेलमेट वापस देकर चलता बनता है।
सरकार ने 8 जनवरी 2025 को नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश जारी किया था। बरेली में इसका अनुपालन कराने के लिए डीएम रविंद्र कुमार की ओर से भी आदेश जारी किया गया था। हालांकि बरेली में यह आदेश 26 जनवरी से प्रभावी हुआ था। प्रत्येक पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बैनर टांग दिए गए। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए पहुंचने वालों को पंप से लैटाया जाने लगा। अफसर और पुलिस वाले भी सख्त दिखाई दिए।
इसके बाद पेट्रोल पंप वालों ने नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश का तोड़ निकाल लिया। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों को पंप से बैरंग लौटाने के बजाय उन्हें दूसरे बाइक सवार का हेलमेट दिला दिया जाता था। कुछ बाइक सवार अपना हेलमेट दूसरे को देने में आनाकानी करते थे। इस दिक्कत को दूर करने के लिए पंप वालों ने खुद सस्ते वाले हेलमेट खरीद कर रख लिए। फिर क्या पेट्रोल भरते समय हेलमेट लगवा दिया, जाते समय उससे उतरवा लिया।
अब तो पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप वाले बिना हेलमेट के भी पेट्रोल दे रहे हैं। कुछ पंप वाले अपना हेलमेट लगवाकर पेट्रोल दे रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों और पुलिस को भी अब इससे कोई मतलब नहीं रहा।
शहर में कोहाड़ापीर का भारत पेट्रोल पंप
यहां हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का बैनर तो टंगा है, लेकिन शासनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हेलमेट हो या न हो पेट्रोल ले जाओ। बुधवार 26 मार्च को भी कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप पर लोग बिना हेलमेट पेट्रोल लेते देखे गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/5p1Obh1OTRTtVWFYrGAh.jpeg)
बरेली शहर में पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप
यहां हेलमेट के बगैर बाइक-स्कूटर वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाता। बगैर हेलमेट वालों के लिए पंप की तरफ से सुविधा दी जा रही है। यहां एक हेलमेट हर समय मौजूद रहता है। यहां पंप का हेलमेट लगाया, पेट्रोल डलवाया और लौटाकर चलते बने। बुधवार को भी यह सुविधा लागू रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/5ITAgHYFW7H2ICWxFyLK.jpeg)
सिविल लाइंस में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप
यहां आम लोगों के लिए तो नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम लागू है। मगर खास लोगों के लिए बगैर हेलमेट के भी पेट्रोल मिल जाता है। बुधवार दोपहर यहां एक अधिवक्ता बगैर हेलमेट लगाए पहुंचे। पंप पर मौजूद कर्मचारी ने भी बगैर रोके-टोके उनकी बाइक में पेट्रोल डाल दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/NFsSdhSwTMUmaCcV6lEL.jpg)
शहर के मोहल्ला संजयनगर स्थित पेट्रोल पंप
शहर के मोहल्ला संजयनगर स्थित पेट्रोल पंप पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट की जरूरत नहीं है। बुधवार को भी संजय नगर पंप पर लोग बगैर हेलमेट के पेट्रोल लेते देखे गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/7ReEFrYY1IOVpBwQ9I8T.jpeg)