/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/bbDABDHJIn3G0TFYX1gA.jpg)
00:00/ 00:00
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जनकपुरी स्थित श्री हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर में चल श्रीमद् भागवत कथा के बाद भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन गायक जगदीश भाटिया ने बाबा श्याम के भजन गाए। जिसमें श्याम से दिल का लगाना कोई मजाक नहीं, जिंदगी रह तो फिर मिलेंगे दोबारा, रात श्याम सपनों में आए, श्याम तेरी छवि निराली आदि भजन गाए गए।
भंडारे का आयोजन किया गया
संकीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कथा वाचक आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने विदाई दी गई। इस दौरान दीपक भाटिया, सुनील मिश्रा, अमित, राजेश, मयंक, हरीश, सूरी आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us