/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/nCme2ibZolFvwQBy1YpB.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई है। नमाज के दौरान एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक समेत सभी पुलिस-प्रशासन के अफसर पल-पल की जानकारी लेते रहे। थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ सड़कों पर पैदल मार्च करते रहे।
बरेली की सभी 1359 मस्जिदों में अदा की गई अलविदा की नमाज
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में 1359 मस्जिदें हैं। सभी जगह अलविदा की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हो गई। कहीं से कोई विवाद की बात सामने नहीं आई। एसएसपी ने बताया कि मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की गई थी। जोन और सेक्टरों के हिसाब से पुलिस अफसरों और मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी इलाकों में पैदल गश्त के पुलिस पार्टियां बनाई गई थीं, जो नमाज के दौरान सड़कों पर पैदल मार्च करती रहीं।
टीम के साथ पैदल मार्च करते रहे इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने अलविदा की नमाज के दौरान अपनी टीम के साथ पुराना शहर के मोहल्ला मीरा की पैठ जगतपुर, सैलानी, कुतुबशाह की ज्यारत, कांकर टोला आदि इलाकों में पैदल मार्च किया। एसपी सिटी मानुष पारिक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव भी अपनी टीम के साथ शहर में भ्रमण करते रहे। जुमा अलविदा की नमाज के लिए सुबह 11 बजे के बाद से ही मस्जों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। 12 बजे से पहले जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदें ठसाठस भर गईं।