/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/GEhSt7k09gnMnyNIfQKN.jpg)
00:00/ 00:00
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
इज्जतनगर मंडल में माह अप्रैल, 2025 में सेवानिवृत्त हुए 9 रेल कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब आपलोगों को भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे तथा एक नये स्तर से जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट का ओटीपी शेयर न करें
सभा कक्ष में उपस्थित २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओटीपी शेयर न करें। अपने पूँजी का सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री विपिन सक्सेना, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक/इज्जतनगर; धरम सिंह कोरंगा, ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/लालकुआँ; महावीर सिंह, ट्रैकमेन्टेनर-।/रेलपथ/हाथरस सिटी; राजीव सक्सेना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ड्राइंग/इज्जतनगर; इन्दल राम, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/गतिशक्ति/इज्जतनगर; मनोज कुमार २ार्मा, स्टेशन अधीक्षक/कासगंज; राम प्रकाश, एच.के.ए./मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/इज्जतनगर; गोविन्द सिंह राना, वरिष्ठ तक्नीशियन/डीजल २ोड; विरेन्द्र सिंह पवार, हेल्पर/विद्युत डीजल २ोड आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह, मुख्य मंडल चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति म0 २ामीम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री योगेश कुमार, सभी २ााखा अधिकारी सहित मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोशिएशनों के पदाधिकारियों, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया।