/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/zpchm9q67plFlobNcbuD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव निसरतगंज निवासी 50 वर्षीय किसान सोमपाल की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। पुलिस को आशंका है कि इस घटना को अंजाम मृतक के किसी नजदीकी व्यक्ति ने दिया है। पुलिस की छानबीन इसी दिशा में चल रही है। मृतक के परिजनों के मोबाइल मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए है, जिनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं।
आधी रात को घर में सोते समय सोमपाल को मारी थी गोली
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव निसरतगंज निवासी 50 वर्षीय सोमपाल शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई विजेंद्र के साथ रहते थे। परिजनो के मुताबिक शुक्रवार रात विजेंद्र अपने मकान की छत पर सोए थे, जबकि सोमपाल नीचे कमरे में सो रहे थे। विजेंद्र की पत्नी और बच्चे पड़ोस के दूसरे कमरे में सोए थे। परिजनों का कहना है कि रात करीब दो बजे किसी ने सोमपाल को सोते समय गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर परिवार वाले और पड़ोसी जाग गए। परिजनों ने देखा तो सोमपाल की मौत हो चुकी थी।
काॅल डिटेल निकवाल रही पुलिस, मृतक के परिवार वालों के मोबाइल कब्जे में लिए
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। विजेंद्र के बेटे ने तत्काल सिरौली थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर जा पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छानबीन कर रही सिरौली पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के मोबाइल कब्जे ले लिए हैं। कॉल डिटेल्स खंगालने के साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसियों ने फायर की आवाज सुनी, घटना स्थल पर आते जाते नहीं दिखा कोई
छानबीन के दौरान पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने केवल गोली चलने की आवाज सुनी थी, लेकिन किसी को आते-जाते नहीं देखा। घटना के समय अधिकांश ग्रामीण अपने घरों की छतों पर सोए हुए थे। मृतक के परिजन किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे हैं। सिरौली इंस्पेक्टर राम रतन सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई रामपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
जमीन को लेकर घर में चल रहा था मनमुटाव
सूत्रों के मुताबिक सोमपाल के नाम की जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार अपने भाई बिजेंद्र के साथ रहते थे। उनके हिस्से की जमीन भी बिजेंद्र के कब्जे में थी। परिवार के कुछ लोगों को अशंका थी कि वह अपनी जमीन किसी दूसरे को दे सकते हैं। इसी को लेकर घर में मनमुटाव था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना से संबंधित कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।