/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/kkk-2025-08-01-08-23-41.jpg)
बरेली के बहेड़ी में गन्ना आयुक्त के आदेश पर जिला गन्ना अधिकारी ने बहेड़ी केसर चीनी मिल का मुड़िया फार्म कुर्क कर दिया है। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मिल की 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी गई है। अब इस जमीन की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है।मिल पर किसानों के गन्ने का अब तक 182 करोड़ रुपये बकाया है।
31 जुलाई 2025 को गन्ना आयुक्त ने मिल का मुंडिया फॉर्म कुर्क करने का आदेश दिया
केसर चीनी मिल ने इस सीजन में गन्ने का भुगतान लगभग नहीं किया है। गन्ने का भुगतान न करने पर गन्ना आयुक्त द्वारा 26 मई को चीनी मिल के विरुद्ध आरसी जारी कर दी गई थी। इसके बाद 31 जुलाई 2025 को गन्ना आयुक्त ने मिल का मुंडिया फॉर्म कुर्क करने का आदेश दिया।
जिला गन्ना अधिकारी ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील प्रशासन के माध्यम से चीनी मिल बहेड़ी के मुड़िया फार्म की कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस कार्रवाई के दौरान जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, नायब तहसीलदार शोभित चौधरी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार राव, सचिव गन्ना समिति बहेड़ी राजीव सेठ, लेखपाल अमित पटेल व हल्का अमीन मौजूद रहे।
कुर्की की कार्रवाई के बाद मिल प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह है कि मिल प्रबंधन किसानों का बकाया भुगतान कब तक करता है।