/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/MP4YPprOBmp3ZFX34A2r.jpeg)
बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा किया, जो बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट खोलकर बेचता था। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी में प्रयुक्त बाइक, चोरी की गई बाइक के पार्ट्स और एक तमंचा बरामद हुआ।
भोजीपुरा इलाके की भैरपुरा बाजार से पकड़े गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रतना नंदपुर निवासी सुरेंद्र की मोटर साइकिल भोजीपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। सुरेंद्र ने भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मुखबिर ने शनिवार को सुबह 11 बजे नैनीताल हाईवे किनारे भैरपुरा बाजार में तीन आटोलिफ्टर होने की सूचना दी।
पकड़े गए तीनों आरोपी फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी का तीनों आटोलिफ्टर गिरफ्तार कर लिए। पकड़े गए आरोपियों में अमन, अर्जुन उर्फ रैपर और मोहित निवासी टयूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी हैं। इनके कब्जे से चोरी में प्रयोग की गई बाइक, एक बाइक का पहिया मडकाट और बाइक के अन्य पार्ट्स बरामद हुए। अमन के पास 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया।