Advertisment

Bareilly News: आशुतोष सिटी गेट पर दो गुटों में मारपीट, फायरिंग, दोनों तरफ से एफआईआर

बरेली में आशुतोष सिटी गेट पर पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों पक्षों में पहले जमकर मारपीट हुई, और फिर फायरिंग की गई। दोनों पक्षों की ओर से थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
firing

बरेली, वाईबीएन संवाददाता 

बरेली में आशुतोष सिटी गेट पर रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों पक्षों में पहले जमकर मारपीट हुई, और फिर फायरिंग की गई। दोनों पक्षों की ओर से थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इज्जतनगर इलाके का मामला, पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा विवाद

बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की आशुतोष सिटी कॉलोनी निवासी अनिल वाधवा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे शिवम वाधवा का कॉलोनी में ही रहने वाले शिवांश मिश्रा उर्फ सोना पुत्र संजीव मिश्रा से पैसे का लेनदेन चल रहा था। शिवम अपने पैसे वापस मांगने गया तो शिवांश ने टालमटोल शुरू कर दी। अनिल वाधवा के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10:30 बजे शिवम और शिवांश के बीच आशुतोष सिटी के गेट नंबर 01 पर कहासुनी हो गई।

लात-घूंसे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

इसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत करने की कोशिश की। तभी शिवांश मिश्रा और उसके साथी मारपीट पर उतारू हो गये। अनिल वाधवा का आरोप है के शिवांश ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए लात-घूंसे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर अन्य लोग इकट्ठे हुएतो आरोपी मौके से फरार हो गये। जाते समय आरोपियों ने फायरिंग भी की।

दूसरे पक्ष ने फायरिंग करने का आरोप लगाकर तहरीर दी

वहीं, दूसरी ओर शिवांश मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा की ओर से भी थाना इज्जतनगर में तहरीर दी गई। शिवांश का आरोप है कि शिवम वाधवा उस पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था। शिवांश के अनुसार वह आशुतोष सिटी गेट नंबर 01 पर खड़ा था। तभी शिवम वाधवा, उसके साथी रोहन ठाकुर, तुषार मिश्रा और दो अज्ञात युवक कार में वहां पहुंचे। इनमें से एक युवक ने उस पर तमंचे से फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Advertisment
Advertisment