Advertisment

फिल्म अभिनेता Rajpal Yadav भतीजी की सगाई में हिस्सा लेने बरेली पहुंचे...

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव सोमवार दोपहर बरेली पहुंचे। यहां वह अपनी भतीजी की सगाई में हिस्सा लेने आए थे। परिवार की तरफ से राजपाल यादव का दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

Bareilly Breaking News: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव सोमवार दोपहर बरेली पहुंचे। यहां वह अपनी भतीजी की सगाई में हिस्सा लेने आए थे। परिवार की तरफ से राजपाल यादव का दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। उनके आने की किसी को कानो कान भनक नहीं लगने दी। आमंत्रण मिलने के बाद सपा के कुछ नेता राजपाल यादव के परिवार के सगाई समारोह में शामिल हुए।

पीलीभीत बाईपास रोड के बरातघर में था कार्यक्रम

पीलीभीत बाईपास रोड सुरेश शर्मा नगर चौराहा स्थित एक बरातघर में राजपाल यादव की भतीजी की सगाई कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस समारोह में फिल्म अभिनेता के बड़े भाई श्रीपाल यादव और परिवार एवं रिश्तेदारों सकेत कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे। बरातघर में सगाई कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान राजपाल यादव की भतीजी की सगाई वेद मंत्रोंच्चार से रस्म अदा की गई। समारोह में वर पक्ष के लोग भी मौजूद रहे।

Advertisment

सादगी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए राजपाल यादव

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव सफेद कुर्ता और धोती के अलावा सफेद रंग की सदरी और काले जूते पहने थे। उन्होंने सादगी के साथ भतीजी की सगाई की रस्म अदायगी में हिस्सा लिया।

11

Advertisment

समारोह में राजपाल यादव से परिवार समेत सपा नेता मिले

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के आमंत्रण पर पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव और यूथ ब्रिगेड के पूर्व महासचिव सूरज यादव परिवार सहित उनसे मिलने पहुंचे। भाजपा नेता मनोज यादव भी फिल्म अभिनेता राजपाल की भतीजी की सगाई में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजपाल के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद राजपाल यादव कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।

Bareilly Breaking News
Advertisment
Advertisment