Advertisment

आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और डीपीएस में फाइनल जंग

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और डीपीएस बरेली की टीमों के बीच होगा। शुक्रवार को हुए सेमी फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग ने चाइल्ड केयर को 5-0 गोल से हराया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
ram1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और डीपीएस बरेली की टीमों के बीच होगा। शुक्रवार को हुए सेमी फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग ने चाइल्ड केयर को 5-0 गोल से हराया। जबकि डीपीएस बरेली की टीम ने एयर फोर्स स्कूल की टीम को 2-0 गोल से हरा कर फाइनल में जगह सुरक्षित की। दोनो टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा।

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित फुटबाल मैदान में श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दोनों सेमी फाइनल मैच हुए। पहला सेमी फाइनल सुबह 8 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और चाइल्ड केयर बिशप कोनराड में मैच शुरु हुआ। मैच के तीसरे मिनट में ही आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के आयुष शर्मा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 19वें मिनट में चाइल्ड केयर के खिलाड़ी गोल बचाने के चक्कर में खुद पर ही गोल कर बैठे। 50वें मिनट में हर्षित साही, 55वें मिनट में आर्यन सिंह और 59वें मिनट में हर्षित साही ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिला दी। 

दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के लिए कई बार दवाब बनाया

दूसरा सेमी फाइनल मैच नौ बजे डीपीएस बरेली की टीम और एयर फोर्स स्कूल के बीच आरंभ हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के लिए कई बार दवाब बनाया लेकिन किसी टीम को कामयाबी नहीं मिली। मैच समाप्त होने के कुछ पहले डीपीएस के अजीज और इशांत ने 57वें और 59वें मिनट में 1-1 गोल कर 2-0 से अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बरेली फुटबाल संघ के सचिव मून राबिंसन और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल, कामरान असरफ, वरिष्ठ कोच एसपी सिंह, रेफरी सीके यादव, संजय कुशवाहा, प्रमोद पंत, महेश चंद्र, निष्कर्ष सिंह कंडारी और आशू भारती मौजूद रहे।

-----टूर्नामेंट में शनिवार को -----
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार (19 अप्रैल) को फाइनल में सुबह 9.30 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और डीपीएस की टीम का मुकाबला

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment