Advertisment

Bareilly News: आढ़ती प्रेमनारायण के खिलाफ एफआईआर...जानिए क्या है मामला

बरेली के मोहल्ला मारवाड़ीगंज के एक बड़े कारोबारी ने श्यामगंज के आढ़ती प्रेमनारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कारोबारी का आरोप है कि उनकी फर्म से माल लेने के बाद आढ़ती ने भुगतान नहीं किया। उन्होंने पेमेंट करने को कहा तो आढ़ती ने अभद्रता कर धमकी।

author-image
Sanjay Shrivastav
Thana baradari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के मोहल्ला मारवाड़ीगंज के एक बड़े कारोबारी ने श्यामगंज के आढ़ती प्रेमनारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कारोबारी का आरोप है कि उनकी फर्म से माल लेने के बाद आढ़ती ने भुगतान नहीं किया। उन्होंने पेमेंट करने को कहा तो आढ़ती ने अभद्रता कर धमकी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले कैलाश मितल के मुताबिक वह मारवाड़ीगंज स्थित फर्म मैसर्स रामस्वरूप ताराचन्द्र के पार्टनर हैं। यह फर्म विभिन्न प्रकार की दालें, राजमा, चना, चावल का थोक का व्यवसाय करती है। बरेली और आसपास की जगहों के छोटे-बडे़ आड़तियों को गल्ला सप्लाई किया जाता है। बरेली शहर के ही कृपाल दाल मिल के मालिक प्रेमनारायण पुत्र बाबूराम जो दालों और चावल का कारोबार करते हैं।

कैलाश मित्तल के अनुसार उनसे प्रेमनारायण ने उनकी दाल मिल फर्म से थोक में माल खरीदकर अपनी फर्म के माध्यम से बेचने के लिए कहा था। वर्ष 2019 से 2021 तक कृपाल दाल मिल के मालिक ने कैलाश मित्तल से 11,29,711 रुपये का माल लिया था, जिसके ऐवज में मात्र 8,64,325 रुपये का भुगतान किया था। 2,65,386 रुपये अभी तक उन पर बकाया हैं।

कोरोना माहामारी का बहाना बनाकर नहीं किया भुगतान

आरोप है कि विगत वर्षों में कोरोना माहामारी का बहाना बनाकर कृपाल दाल मिल के मालिक प्रेमनारायण निवासी सीताराम मन्दिर के पीछे शाहमतगंज बरेली के द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कैलाश मित्तल के मुताबिक उन्होंने कई बार उनसे अपने बकाया पैसों का भुगतान करने को कहा। मगर हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे हैं। कैलाश मित्तल का आरोप है कि उनके रुये प्रेमनारायण हड़पना चाहते हैं।

आढ़ती पर गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप

Advertisment

कैलाश मित्तल के अनुसार उनके नोटिस देने पर प्रेमनारायण ने 10,000 रुपये देकर थोड़ा समय और मांगा था। मगर कई महीने बीत जाने के बावजूद बकाया भुगतान नहीं किया गया। कैलाश के मुताबिक 21 अप्रैल को वह प्रेमनारायण के पास अपने बकाया रुपये लेने गए। आरोप है कि रुपये मांगने पर प्रेमनारायण गाली-गलौच करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाने लगे। कहा-जो कर मिले कर लो, अब कोई पैसा नहीं मिलेगा। दोबारा मेरी तरफ आ गये तो जान से मार दूंगा।

बारादरी इलाके का मामला, पुलिस ने जांच शुरू की

बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रेमनारायण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment
Advertisment