/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/lc7loQjOI6KWHh8FNu2c.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
संपत्ति को लेकर बरेली शहर की एक अग्रवाल फैमिली के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। बीसलपुर रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी ममता अग्रवाल पत्नी स्व योगेश अग्रवाल ने अपने जेठ और सारनाथ मोटर्स के मालिक रवि अग्रवाल, उनकी पत्नी और बेटे पर कागजों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर रविवार को ममता अग्रवाल की ओर से कोतवाली में तीनों आरोपी रवि अग्रवाल, उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल और पुत्र तुषार अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली क्षेत्र का मामला, रामपुर गार्डन में 1984 में खरीदी थी जमीन
पीड़िता ममता ने बताया कि उनके पति योगेश अग्रवाल ने अपनी मां सरोज अग्रवाल के साथ मिलकर वर्ष 1984 में रामपुर गार्डन स्थित एक प्लाट शकुंतला और सुनीता से खरीदा था। उस प्लाट पर निर्माण कराने के बाद भवन बैंक ऑफ बड़ौदा को किराए पर दे दिया गया। इसके बाद से बैंक नियमित रूप से किराया देता रहा। उनके रहते परिवार में कोई विवाद नहीं था।
पति की मौत के बाद संपत्ति अपने नाम कराने के दौरान खुला फर्जीवाड़ा
ममता अग्रवाल ने बताया कि उनके पति और सास के निधन के बाद उन्होंने अपने और बच्चों के नाम पर संपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की रामपुर गार्डन शाखा से संपर्क किया तब उन्हें पता चला कि उनके जेठ रवि अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संपत्ति को दान के रूप में अपने, अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर ट्रांसफर कर लिया है।
एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर
ममता अग्रवाल का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो रवि अग्रवाल और उनके परिवार ने उन्हें और उनके बच्चों को धमकियां दीं। उनकी अन्य संपत्तियों पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। परेशान होकर उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर आरोपी रवि अग्रवाल, संगीता अग्रवाल और तुषार अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।