Advertisment

प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ दर्ज

फरीदपुर के एक गांव में युवक आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो बाहुबली ग्राम प्रधान की मौजूदगी लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर डंडो व लोहे की राड से पीटा।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
download88
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

फरीदपुर के एक गांव में युवक आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर डंडो से पीटा। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

चौराहे पर खंभे से बांधकर उसे पीटना शुरू

झांसी का युवक पांच साल से फरीदपुर में रहकर गोलगप्पे बेच रहा था। उसका दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। तीन दिन पहले आधी रात को वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसके खून बहने लगा तभी लोगों ने रस्सी खोल दी। इस पर युवक भाग गया। आरोपियों ने गांव में दोबारा दिखाने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के अनुसार जानकारी होने पर पुलिसकर्मी गांव पहुंचे थे और जांच भी की। मामला शांत हो गया। तीन दिन बाद मामले का वीडियो वायरल हुआ तो उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया तब फरीदपुर पुलिस ने पांच नामजद लोगों सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment