/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/jToOdpuY6Co2pQOdSG0p.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत नौ लोगों के खिलाफ बदायूं के दातागंज थाने में ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि वे ट्रैक्टर मालिक पर सेल बढ़ाने का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते एजेंसी मालिक ने आत्महत्या कर ली।
बदायूं जनपद की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर में रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनके सगे भाई जितेंद्र सिंह जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रैक्टर एजेंसी थी। दातागंज कस्बा के मोहल्ला अरेला निवासी लल्ला बाबू पुत्र कमरूद्दीन उनके पार्टनर थे। पारिवारिक विवाद के चलते लल्ला बाबू को कोर्ट ने जेल भेज दिया था।
लल्ला बाबू को जेल भेजे जाने के बाद जितेंद्र अकेले ही एजेंसी कामकाज संभाल रहे थे। ट्रैक्टर एजेंसी के एरिया मैनेजर आशीष बालियान, सेल्स मैनेजर सुमित राघव और अमित पंत, बरेली के हेड दिनेश पंत, फाइनेंसर कलेक्शन पंकज भाकर, सेल्स हेड नीरज मेहरा, अमिताभ बच्चन के दामाद सीओएम निखिल नंदा पुत्र राजन, शाहजहांपुर के डीलर शिशांत गुप्ता और एक अज्ञात एजेंसी पर आकर जितेंद्र को धमकाते थे।
ज्ञानेंद्र के मुताबिक आरोपी जितेंद्र को धमकी देते थे कि अगर सेल नहीं बढ़ाई तो एजेंसी का लाइसेंस निरस्त कर देंगे। उन्हें इतना परेशान करेंगे कि संपत्ति भी बिक जाएगी। इन बातों को सुनकर जितेंद्र परेशान रहने लगे। वह घर आकर परिजन आपैर दोस्तों को इस प्रताड़ना के बारे में बताते थे। वह और परिवार के लोग उन्हें हौसला देते थे।
एक दिन पहले एजेंसी पर आकर दी धमकी अगले दिन कर ली आत्महत्या
ज्ञानेंद्र ने बताया कि 21 नवंबर को वह और उनके भाई किशोर पाल जितेंद्र की एजेंसी पर मौजूद थे। इसी दौरान आशीष बालियान, सुमित राघव सहकर्मियों के साथ एजेंसी पर आए। जितेंद्र पर सेल्स बढ़ाने का दवाब डाला। उनके सामने ही उन्हें काफी खरीखोटी सुनाई। इससे वह काफी तनाव में रहने लगे। अगले दिन 22 नवंबर 2024 को सुबह करीब 6 बजे जितेंद्र ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो कोर्ट की शरण में गए
घटना के बाद दातागंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन परिजनों के तहरीर दिए जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित परिवार कार्रवाई की गुहार लेकर अफसरों के पास पहुंच मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 14 नवंबर को दातागंज थाने में अमिताभ के दामाद समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की विवेचना दातागंज थाने के इंस्पेक्टर गौरव विशनोई कर रहे हैं।