/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/gEwZ0FjeXVSQL4KzQumx.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे स्थित केशवापुर में गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। इसमें वैन और पांच दुकानें जल गई, जिसमं लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग के बीच गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाके हुए, जिससे लोग दहल गए। फटे सिलेंडरों के टुकड़े करीब दो किमी दूर तक जा गिरे।
पीलीभीत में केशवापुर में हुआ हादसा, लाखों का नुकसान
पीलीभीत में केशवापुर स्थित दुकान में इमरान सिलेंडरों में गैस भरने और जूते-चप्पल बेचने का काम करता था। बताते हैं कि गरुवार दोपहर वह एक वैन में गैस भर रहा था। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते वैन भी जलने लगी। कुछ ही पल में आग वहीं पड़ोस में स्थित मनोज मौर्य के होटल, जसकरन लाल टेलर, पवन वर्मा की किराने की दुकान और जीवनलाल वर्मा की पान की दुकान तक पहुंच गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग घबरा गए, जिससे भगदड़ मच गई।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच सूचना देने पर फायर ब्रिगेड और गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक वैन और दुकानों में रखा सारा सामान जल गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
दो सौ मीटर दूर तक जा गिरे फटे सिलेंडरों के टुकड़े
आसपास के लोगों का कहना है कि आग में आठ गैस सिलेंडरों के फटने की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। फटे सिलेंडरों के टुकड़े करीब दो सौ मीटर दूर तक जाकर गिरे। हालांकि इसमें कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड वाले मामले की जांच कर रहे हैं।