Advertisment

झुमका तिराहे पर तीन दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान, शार्ट सर्किट की आशंका

परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर सोमवार दोपहर तीन दुकानों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

author-image
Sudhakar Shukla
Jhumka Tiraha short circuit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर सोमवार दोपहर तीन दुकानों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

परसाखेड़ा में आग लगने से तीन दुकानों को नुकसान

परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर रामद्वार गेट के पास पेट्रोल पंप के बराबर में परसाखेड़ा निवासी हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो अलग-अलग दुकानें हैं। इनके ठीक बगल में तहसील खान की किराना की दुकान भी है। दोपहर करीब 12 बजे हबीब खां की परचून की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने तेजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और तहसील खान की किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

पेट्रोल पंप के बगल में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी

तीनों दुकानें पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित थीं, जिससे हादसे का खतरा और भी बढ़ गया था। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा विस्फोट हो सकता था। सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की दो गाड़ियों को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग से तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि प्रशासन इसकी विस्तृत जांच कर रहा है।

इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर न पहुंचती, तो आग पेट्रोल पंप तक भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

bareilly news Fire accident
Advertisment
Advertisment