/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/OyBclabzZ56S3T3juvPm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
संजय नगर पोस्ट के सौजन्य से त्रिमूर्ति चौराहे के निकट सिविल डिफेंस के तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा और बचाव विषयक एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी (ए.डी.सी.) प्रमोद डागर एवं फायर विभाग से एस.ओ. टू फायर संजय पाठक उपस्थित रहे।
संजय नगर पोस्ट की ओर से पोस्ट वार्डन गिरीश कुमार साहनी के नेतृत्व में डिप्टी पोस्ट वार्डन अंशु कपूर, सेक्टर वार्डन विकास सक्सेना, विवेक मिश्रा, राजीव कनौजिया, संजीव कुमार, कृपा शंकर गंगवार एवं उद्देश्य सक्सेना ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। इन सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन, व्यवस्था एवं जनसामान्य को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
आग से बचाव कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धांजलि सभा
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आगजनी की आपात स्थिति में बचाव के उपायों और आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने आग बुझाने के विभिन्न यंत्रों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, बालू और जल बाल्टियों का प्रदर्शन करते हुए यह बताया कि आपदा की घड़ी में त्वरित और सही प्रतिक्रिया कैसे दी जाए। उन्होंने आग लगने के विभिन्न कारणों, प्राथमिक उपचार तथा सुरक्षित निकासी प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में, सभी वार्डनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और इस बर्बर कृत्य के प्रति अपना विरोध व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।