Advertisment

घर में रखी आतिशबाजी में लगी आग, धमाकों से दहले लोग, आतिशबाज समेत दो की मौत

बरेली मंडल के जनपद बदायूं में एक दुमंजिला मकान के कमरे में रखी आतिशबाजी में  शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई और धमाके होने लगे। मकान का लिंटर ढहने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Fireworks
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सवांददाता

जनपद बदायूं में एक दुमंजिला मकान के कमरे में रखी आतिशबाजी में  शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई,जिससे तेज धमाके होने लगे । इससे मकान का लिंटर ढह गया, जिसके नीचे दबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना का पता लगने पर डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। इसके बाद सीएचसी जाकर घायलों का हालचाल लिया।

शादी समारोहों में आतिशबाजी चलाता था उसावां का उमेश

यह हादसा उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन में शुक्रवार शाम 5:30 बजे हुआ। नगरिया चिकन गांव निवासी उमेश चंद्र उर्फ राहुल पुत्र वीर सहाय शादी समारोह में आतिबाजी चलाने का काम करते हैं। उन्होंने इसका लाइसेंस भी ले रखा है। बताते हैं कि उमेश के घर की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी रखी थी।

आतिशबाजी वाले कमरे में मौजूद थे दोनों युवक, अचानक लगी आग 

शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे उमेश अपने पड़ोसी मनोज (40) पुत्र श्रीपाल के साथ घर की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी वाले कमरे में बैठे थे। इसी दौरान अचानक आतिशबाजी में आग लग गई और तेज धमाके होने लगे। इससे दूसरी मंजिल के कमरे का लिंटर ढह गया। इससे उमेश चंद्र, पड़ोसी मनोज और उनके बच्चे मलबा के नीचे दब गए। धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। फौरन इसकी सूचना उसावां पुलिस को दी गई। 

जेसीबी से मलवा हटवाकर निकाले गए दोनों के शव और घायल 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटवाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उमेश चंद्र और मनोज की मौत हो चुकी थी। मनोज की बेटी सलोनी और किरन घायल हो गए। सूचना मिलने पर बदायूं डीएम, एसएसपी, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार और सीओ केके सरोज ने मौका मुआयना किया। इसके बाद सीएचसी जाकर घायलों का हालचाल लिया।

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment