/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/NnuOsNtOtkUkEr5NKxsf.jpeg)
बरेली जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव दलीपुर में शनिवार रात कुंवरसेन उर्फ ऋषिया ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भमोरा के कुंवरसेन ने बिहार की पुष्पा से किया था प्रेम विवाह
हत्यारोपी कुंवरसेन उर्फ ऋषिया काफी समय से लुधियाना में रहकर नौकरी करता था। वहां उसकी मुलाकात बिहार निवासी पुष्पा से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेमप्रसंग हो गया, फिर दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों दलीपुर चले आए। शनिवार रात वह शराब पीने के बाद नशे की हालत में घर पहुंचा और उसने पुष्पा से खाना मांगा। पुष्पा ने शराब पीने का विरोध किया।
शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
शराब को लेकर पुष्पा से उसका विवाद होने लगा। कहासुनी बढने पर कुंवरसेन ने चाकू, सब्जी छीलने वाले कटर और बेल्ट से हमलाकर पुष्पा की हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे और हत्यारोपी कुंवरसेन को मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही भमोरा भाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया।
एसपी साउथ ने किया मौका मुआयना
घटना की सूचना मिलने पर देर रात एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, सीओ आंवला ने मौका मुआयना किया। इस बीच मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम मौने सबूत जुटाए। एसपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपी कुंवरसेन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी कुंवरसेन उर्फ ऋषिया को जेल भेज दिया।
कुंवरसेन की हरकतों से गांव छोड़कर चला गया भाई
गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को कुंवरसेन शराब पीकर घर पहुंचा। रात 8 बजे पुष्पा का उससे विवाद हो गया। तभी वह पुष्पा की हत्या करने की कोशिश करने लगा तो आरोपी की मां फूलावती ने गांव के लोगों को बुलाकर पुष्पा को बचाया। इसके बाद वह दोबारा शराब पीकर रात को आया और पुष्पा की हत्या कर दी। लोगों ने बताया कि कुंवरसेन की हरकतों से परेशान होकर उसका भाई राजवीर अपने हिस्से की जमीन बेचकर बच्चों सहित गांव छोड़कर बाहर चला गया। कुछ महीने पहले राजवीर अपनी मां से मिलने के लिए गांव आया था, तब कुंवरसेन ने उसके साथ भी मारपीट की थी।
दलीपुर गांव में धधकती हैं शराब की भट्टियां
भमोरा इलाके के गांव दलीपुर निवासी कई लोग अरिल नदी के किनारे कच्ची शराब बनाते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव के करीब 40 लोग शराब बेचने का धंधा करते हैं। परचून की दुकानों तक पर शराब बिकती है। इससे गांव के युवा भी शराब की लत में पड़ रहे है। करीब 14 साल पहले शिकायत करने पर शराब के धंधेबाजों ने गांव के मोर सिंह को पुआल में जिंदा जलाकर मार दिया था।