/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/cDtOVQ4Z8HeqWQQ1JRDa.jpg)
बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में रहने वाले वाजिद और इरफान को पाकिस्तान से प्रेम करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया के जरिए बिथरी पुलिस को चुनौती देने और हिंदुस्तान विरोधी बातें करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने पहुंचने पर दोनों युवक पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
कुछ देर की खामोशी है फिर जोर आएगा...
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर लश्करीगंज निवासी वाजिद और इरफान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस को खुलेआम धमकी दी थी। वाजिद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि “इतने थाने में सिपाही नहीं होंगे जितने मुखबिर मेरी बस्ती में निकल आएंगे।”वहीं इरफान वीडियो में कह रहा था कि “कुछ देर की खामोशी है फिर जोर आएगा...पहले कुत्ते भौंक रहे हैं, इनकी जुबान काट दो।”
सोशल मीडिया पर की थी भारत विरोधी पोस्ट
इस मामले की शिकायत हिंदू नेता हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर बरेली पुलिस के एक्स पर की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर वाजिद और इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया। बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि वाजिद और इरफान ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट की थी, जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा था।
32 सेकेंड में 20 दफा बोला-पाकिस्तान मुर्दाबाद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने दोनों युवक पूरी तरह बदल गए। 32 सेकेंड के वीडियो में दोनों करीब 20 बार “पाकिस्तान मुर्दाबाद”और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते नजर आए। उन्होंने कसम खाई,“जब तक जिंदा रहेंगे, अब ऐसी गलती नहीं करेंगे।”