Advertisment

भगवान जगन्नाथ के दरबार में फूल बंगला एवं छप्पन भोग सजाया

श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित विश्राम दिवस पर भगवान जगन्नाथ का भव्य फूल बंगला सजाया गया और छप्पन भोग अर्पित कर आरती की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
jjjjj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित विश्राम दिवस पर भगवान जगन्नाथ का भव्य फूल बंगला सजाया गया और छप्पन भोग अर्पित कर आरती की गई।

भजनो ने सभी को खूब जगन्नाथ जी के रंग मे सरोबार किया

अनुज अग्रवाल ने स्वागतम कृष्णा सुस्वागतम कृष्णा, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, विवेक अग्रवाल ने भज निताई गौर राधेश्याम, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, शिव चावला ने फूलो मे सज रहे है श्री जगन्नाथ जी, राजू गुलाटी ने मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना हमारे जगन्नाथ जी आए हैं, दिनेश शर्मा ने अपनी कृपा का दे सो नजराना, पंकज अग्रवाल ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. रंजीत रस्तोगी ने दरबार ये दिलकश है चौखट तेरी प्यारी है हम फिर क्यों ना मचल जाये सौ जान से वाऱी है...आदि भजनो ने सभी को खूब जगन्नाथ जी के रंग मे सरोबार किया। जगन्नाथ जी का फूल बंगला एवं छप्पन भोग लगाया गया।

Advertisment


 कार्यक्रम के अंत में  तुलसी मठ महंत  श्री नीरज नयन दास जी ने सभी भक्तों को अपने आशीर्वचन दिए।  कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल,विकास अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, नीरव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, समित अग्रवाल,सुरेश चंद्र मिन्ना, पवन जायसवाल, कुलदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment