/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/the-security-department-took-samples-and-sent-them-to-the-lab-for-testing-2025-06-26-17-22-03.png)
लोधा स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि नमूनों की जांच शुरू हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के निर्देश पर यह प्रयोगशाला आगरा मंडल के खाद्य नमूनों एवं बरेली मंडल के औषधि नमूनों की जांच के लिए अधिकृत की गई है।
बरेली मंडल के औषधि नमूनों की जांच के लिए अधिकृत
इसकी प्रयोगशाला में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना की गई है। जहां हर वर्ष 6000 खाद्य नमूनों और 3000 औषधि नमूनों की जांच हो सकेगी। प्रथम चरण में प्राप्त पांच खाद्य पदार्थों के नमूनों में से 4 की जांच कर रिपोर्ट संबंधित जनपदों को भेज दी गई है। इस सुविधा से न केवल जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि मिलावट संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान होगा। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकेगी। खाद्य पदार्थ कारोबारी भी अपने उत्पादों की जांच कराकर शुद्धता सुनिश्चित कर सकेंगे।
इस दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) अजय कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा, साइंटिफिक अधिकारी अजीत कुमार यादव, आकांक्षा यादव, वरिष्ठ विश्लेषक सुशील कुमार, महेंद्र पाल, बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।