Advertisment

Bareilly News: वन मंत्री के भतीजे तनुज का यूपीएसई परीक्षा में चयन, हासिल की 996वीं रैंक, बीसलपुर की कल्पना बनीं आईएएस अधिकारी

सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे तनुज कुमार का यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है। तनुज कुमार ने ऑल इंडिया में 996वीं रैंक हासिल की है।

author-image
Sanjay Shrivastav
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम मंगलवार 22 अप्रैल को घोषित कर दिया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे और समाजसेवी सुरेंद्र बीनू सिन्हा के दामाद तनुज कुमार का यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है। तनुज कुमार ने ऑल इंडिया में 996वीं रैंक हासिल की है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर तनुज कुमार के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी इस कामयाबी पर परिजनों, रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों ने बधाई दी है।

बरेली शहर में हार्टमैन कॉलेज के पास मोहल्ला अशरफ खां निवासी तनुज कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के छोटे भाई स्व. तरुण कुमार के बेटे हैं। तनुज कुमार की मां प्रीती सक्सेना सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रबंधक और प्रिंसिपल हैं। तनुज कुमार के ससुर सुरेंद्र बीनू सिन्हा वरिष्ठ समाजसेवी और मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष हैं।

सरस्वती शिशु मंदिर में हासिल की प्राथमिक परीक्षा

परिजनों ने बताया कि तनुज कुमार ने प्राथमिक शिक्षा नैनीताल रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हासिल की था। हाईस्कूल और इंटरमीएट तक की शिक्षा सिविल लाइंस स्थित रामानुज सरस्वती शिशु मंदिर में ग्रहण की। इसके बाद मुरादाबाद से बीटेक किया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया तनुज कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा दूसरी दफा में पास की। पहली बार में रैंक कम आने की वजह से तनुज कुमार दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुए।

परिवार में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का तांता लगा 

मंगलवार दोपहर को यूपीएसई की परीक्षा में तनुज कुमार की 996वीं रैंक आने का पता लगने पर परिवार को लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों ने तनुज कुमार को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। पता लगते ही पड़ोसी, रिश्तेदार और नजदीकी तनुज को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे। देर शाम तक तनुज को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा।

Advertisment

बीसलपुर की कल्पना रावत ने हासिल की 76वीं रैंक

जनपद पीलीभीत के कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी कल्पना रावत ने ऑल इंडिया 76वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार को रिजल्ट घोषित होते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

पति सूर्य प्रताप हैं आईएएस अधिकारी

कल्पना रावत मूल रूप से हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव जाजल की रहने वाली हैं। कल्पना का विवाह छह दिसंबर 2024 को सूर्य प्रताप सिंह के साथ हुआ था। सूर्य प्रताप सिंह वर्तमान में बिहार के जिला रोहतास सासाराम की तहसील डेहरी ऑन सोन में बतौर एसडीएम तैनात हैं। सूर्य प्रताप वर्ष 2021 के आईएएस अधिकारी हैं। 

कल्पना रावत को तीसरी बार में मिली कामयाबी

कल्पना ने अपने पति के साथ रहकर आईएएस की तैयारी की थी। पढ़ाई में सूर्य प्रताप सिंह ने उनका काफी सहयोग किया। उन्होंने आईएएस की परीक्षा वर्ष 2024 में दी थी। मार्च 2025 में उनका साक्षात्कार हुआ था। मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। कल्पना रावत की पढ़ाई दिल्ली एनसीआर में हुई थी। बीसलपुर स्थित उनकी ससुराल में खुशी का माहौल है। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment