/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/bedXtc8X0Db7urTGWi79.jpg)
भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफिले में शामिल उनके गनर और समर्थकों ने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर फरीदपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम जमकर दबंगई की। गनर ने पूर्व सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों को बगैर टोल दिए जबरन वीआईपी लेन से निकलवाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने विरोध किया तो सांसद के सरकारी एवं निजी गनर और समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना मंगलवार 11 मार्च की शाम करीब छह बजे की बताई जाती है। बताते हैं कि भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने काफिले के साथ फरीदपुर किसी के दसवां संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। उनके काफिले में छह गाड़ियां बताई जा रही हैं।
फरीदपुर टोल प्लाजा की घटना, दसवां संस्कार में शामिल होने जा रहे थे पूर्व सांसद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा पहुंचने पर सांसद और उनके काफिले में शामिल लोगों ने अपनी गाड़ियां वीआईपी लेने से निकालने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें रोक लिया। तभी सरकारी गनर ने नीचे उतरकर गाड़ी के अंदर पूर्व सांसद के होने की बात कही। इस पर कर्मचारी ने पूर्व सांसद को छोड़कर बाकी गाड़ियों का टोल देने को क। कर्मचारी की बात सुनकर गनर के गुस्से का पारा चढ़ गया।
टोल पार करने के बाद गनर पर गालियां देने का आरोप, विरोध पर मारपीट की
आरोप है टोल देने की बात सुनकर गुस्साए गनर ने टोल प्लाजा के कर्मचारी से गाली गलौज की और सभी गाड़ियों को वीआईपी लेन से टोल पार करा दिया। बताते हैं कि टोल से आगे निकलने के बाद गाड़ी में बैठने के दौरान गनर ने फिर गाली-गलौज की, जिस पर टोल प्लाजा कर्मचारी ने विरोध किया। इस पर पूर्व सांसद के सरकारी एवं प्राइवेट गनर और समर्थकों ने गाड़ियों से उतरकर टोल प्लाजा कर्मचारी को पकड़कर पीटा। पूर्व सांसद के भी गाड़ी से उतरकर जाने का आरोप है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मारपीट के बाद पूर्व सांसद अपने काफिले के साथ फरीदपुर की तरफ चले गए। इसके कुछ देर बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें कुछ लोग गाड़ियों से उतरकर जाते और मारपीट करते दिख रहे है। हालांकि यंग भारत न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सांसद का प्रोटोकॉल होता है, यह कोई गंभीर विषय नहीं
पूर्व सासंद धर्मेंद्र के प्रतिनिधि रवि यादव ने बताया की किसी भी टोल पर निकलने में सासंद का प्रोटोकॉल रहता है। यह कोई गंभीर विषय नहीं है। टोल पर नया कर्मचारी था। उससे थोड़ी-बहुत बातचीत हो गई थी, जिसे सुलझा दिया गया। इसके बाद सांसद जी वहां से चले गए।
भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप @dkashyap24aonla के काफिले में शामिल उनके गनर और समर्थकों ने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर फरीदपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम जमकर दबंगई की।@BJP4UP@yadavakhilesh@dmbareillypic.twitter.com/FX76FPcLcv
— Young Bharat News (@YoungBharat24) March 12, 2025
मारपीट की जानकारी मिली है, मैं बाहर हूं
फरीदपुर टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर संजीव गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। वीआईपी लेन से गाड़ियां निकालने को लेकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के गनर और अन्य लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी से गाली-गलौज और मारपीट करने की जानकारी मिली है। मैं बाहर हूं, लौटने पर इस मामले को देखूंगा।
कोई काफिला नहीं था, मेरी अकेली गाड़ी थी
भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद कश्यप का कहना है न मेरा कोई काफिला था, मेरी अकेली गाड़ी थी। उसने अचानक बैरियर आगे लगा दिया। जब उससे कहा तो अभद्रता करने लगा। तब तक वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। कहासुनी उसी में हो गई। न वीडियो में मेरे मारपीट करने का कुछ है। मैं तो और लोगों को डांटता रहा। पूरा-पूरा सीसी टीवी है वहां। जैसे लोग कह रहे हैं कि पूरा काफिला था, सीसी टीवी में आ जाएगा न सामने, मेरी अकेली गाड़ी थी। मेरा कोई मतलब नहीं। गनर उसे क्यों मारेगा। साजिश के तहत बदनाम करने के लिए यह सब चलाया जा रहा है। इसमें कहीं से कुछ नहीं है, जो चाहे जहां से जांच करा ले।