/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/2a4pUiWJL5CfUdP8GaiN.jpg)
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मंगलवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने पीलीभीत बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 31 अनाधिकृत वाहनों को सीज कर दिया गया। इनमें सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग की कार भी शामिल है। पीलीभीत बाईपास रोड किनारे सरकारी जमीन पर खड़ी एक कार बाजार की 150 कारों को सीज कर दिया गया।
एसपी सिटी के निर्देशन में बरेली सैटेलाइट बस अड्डे पर चला चेकिंग अभियान
लखनऊ में स्लीपर बस में आग लगने पर पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान चलाकर अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बरेली के एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार शाम एसपी सिटी एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान और सीओ सिटी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ सैटलाइट बस अड्डा और चौपुला के आसपास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
विधायक लिखी कार लेकर जा रहा था चालक, पूरे नहीं थे कागजात
चेकिंग अभियान के दौरान एसी सिटी ने विधायक लिखी वरना कर देखी, लेकिन कार में कोई विधायक मौजूद नहीं था। पुलिस ने कार रोक कर चालक से पूछताछ की। चालक ने बताया कि यह कार सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग की है। कागजात पूरे न होने पर पुलिस ने कार को चीज कर दिया। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर चलने वाली 28 अनाधिकृत बसों को सीज किया गया।
15 साल की मियाद पूरी कर चुके 28 वाहन किए सीज
पुलिस के मुताबिक सीज किए गए कई वाहनों की 15 साल की मियाद भी पूरी हो चुकी है। कई बसों के उनके चालक के पास कागजात भी नहीं थे। एसपी सिटी के मुताबिक चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। मियाद पूरी हो चुकी और अनाधिकृत बसों को चलने नहीं दिया जाएगा।