/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/qYOld0yuckjFLlbZ6QdD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस समारोह पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें मंगलवार को विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर एसएस बेदी रहे। क्रीड़ा सचिव प्रो. एसएस बेदी, डॉ. विजय सिंहल, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. इरम नईम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पुरुष वर्ग-100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमए के अभिषेक सिंह प्रथम रहे। महिला वर्ग में एडवांस पीजीडीसीए की नेहा ने बाजी मारी।
वहीं 200 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में एमए फाइनल के अभिषेक सिंह, महिला वर्ग में एडवांस पीजीडीसीए की नेहा पहले स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमबीए के विशाल बहादुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ। महिला वर्ग में एडवांस पीजीडीसीए की नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शूटिंग राइफल प्रतियोगिता में पीएचडीवि की दरकशा खान अव्वल
महिला वर्ग शूटिंग राइफल प्रतियोगिता में पीएचडीवि की दरकशा खान अव्वल रहीं। पुरुष वर्ग में पीएचडीवि के सौरभ सिंह ने बाजी मारी। महिला वर्ग शूटिंग पिस्टल प्रतियोगिता में एमबीए की फिजा खान प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग कबड्डी में सीएसआईटी की टीम विजई रही। महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए ने प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कैंपस टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग टेबल टेनिस में दीपांशी शर्मा प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग में सीएसआईटी के सार्थक मल्होत्रा पहले स्थान पर रहे।
पुरुष वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में रवि को पहला स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में रिद्धि ने बाजी मारी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us