/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/srms-2025-07-05-06-55-23.jpg)
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने आईसीयू में 21 दिन से ज्यादा भर्ती होने वाले मरीजों से बेड और नर्सिंग शुल्क न लेने समेत मरीज और उनके परिजन को 12 रुपये में भोजन देने की घोषणा की है। उन्होंने यह एेलान श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के 24वें स्थापना दिवस पर किया। निर्णय के मुताबिक स्टाफ के 50 लोगों को भी 10 रुपये में भोजन मिलेगा।
मैगजीन कनेक्ट-2025 का भी विमोचन किया गया
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चेयरमैन देवमूर्ति ने 250 बेडे वाले आईसीयू और ट्रॉमा यूनिट के निर्माण की जानकारी दी। इससे पूर्व चेयरमैन ने मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ पिता दिवंगत श्रीराम मूर्ति (स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री) के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। हवन-पूजन के बाद केक काटकर विद्यार्थियों ने चेयरमैन देवमूर्ति को जन्मदिन की बधाई दी। मेडिकल साइंस सप्लीमेंट ‘वन’, एसआरएमएस मेडिकल जनरल और मेडिकल एजुकेशन यूनिट की मैगजीन कनेक्ट-2025 का भी विमोचन किया गया।
गुड लाइफ हॉस्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, ट्रॉमा, इमरजेंसी मेडिसिन एचओडी डाॅ. योगेश चेट्टी समेत 40 लोगों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया। डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) आदित्य मूर्ति ने बताया कि देश की नामचीन पत्रिका ने सर्वे के बाद 783 मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में एसआरएमएस को 37वां स्थान दिया है।