Advertisment

कमरे में मृत मिले बरेली के चार एसी मैकेनिक, जानिये मौत का कारण

दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर स्थित दक्षिणपुरी में कमरे में सोए चार एसी मैकेनिकों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार किसी गैस से दम घुटने के कारण चारों की मौत हुई है।

author-image
Sudhakar Shukla
Unt 8
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर स्थित दक्षिणपुरी में कमरे में सोए चार एसी मैकेनिकों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका है कि किसी गैस से दम घुटने के कारण चारों की मौत हुई है। मौके पर पहुंची क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को इनके कमरे से नाइट्रोजन, एलपीजी, ऑक्सीजन और एसी में प्रयोग होने वाले गैस के सिलिंडर मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद रविवार को शवों के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।

इमरान इन सभी को काम सिखाने के लिए दिल्ली लाए थे

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया, एसी मैकेनिकों की शिनाख्त बरेली के सीबी गंज स्थित सानिया रानी निवासी इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब (25) और बरेली के गोटिया निवासी कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (18) के रूप में हुई है। इमरान इन सभी को काम सिखाने के लिए दिल्ली लाए थे। दिल्ली दक्षिणपुरी में इमरान किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। दिन में काम करने के बाद रात को सभी यहां आकर सो जाते थे। शुक्रवार को चारों अपने कमरे में मौजूद थे। शाम को भलस्वा डेयरी निवासी मोहसिन की मौसी का बेटा जिशान कॉल कर रहा था, लेकिन लेकिन जब फोन नहीं उठा तो वह शनिवार सुबह कमरे पर पहुंच गया। 

Advertisment

दरवाजा अंदर से बंद था और एसी भी चल रहा था। खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़ा। जहां चारों अचेत पड़े थे। अंदर से अजीब तरह की गंध भी आ रहे थी। फौरन उन्हें आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी को सफदरजंग व एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इमरान, मोहसिन और कपिल को मृत घोषित कर दिया गया। हसीब की सांसें चल रही थीं। लेकिन उपचार के दौरान शनिवार दोपहर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने आशंका जाहिर की है कि दम घुटने से इनकी मौत हो गई।

Advertisment
Advertisment