/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/N5bVrzsucVmXRRUYVdLd.jpeg)
एक माह पहले उझानी में व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट के छह हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों को जेल भेजा है। शातिर व मुख्य सरगना फरार है। दो साथी कुंवरगांव लूट व हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। पकड़े गए चार बदमाशों में तीन बरेली के रहने वाले हैं।
उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी सुधीर उर्फ राजकुमार की दुकान के गल्ले से 18 अप्रैल को 70 हजार रुपये की लूट करके बदमाश फरार हो गए थे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाश गिरफ्तार किए। पकड़े गए आरोपी संजय ने बताया कि वह दुकानदार सुधीर उर्फ राजकुमार के मोहल्ले गंजशहीदा का ही है। अक्सर वह दुकान पर आता था। वह दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। वहीं पर उसकी मुलाकात कादरचौक निवासी इरफान पुत्र इश्तकार से हुई थी। इरफान के माध्यम से उसकी मुलाकात बरेली के रवि बिहारी, प्रियांशु शर्मा उर्फ पंडित और दीपक पटेल से हुई। इन लोगों के साथ मिलकर संजय यादव ने दुकानदार सुधीर उर्फ राजकुमार के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया।
ऐसे दिया लूट को अंजाम
लूट के लिए इरफान ने अपनी बाइक दी थी। प्रियांशु शर्मा बाइक लेकर दुकान के पीछे वाली गली में खड़ा रहा। रवि बिहारी और दीपक पटेल ने 30 हजार रुपये लूट की और फिर बाइक से फरार हो गए। कुवंरगांव में सेल्समैन से लूट और हत्या के मामले में इरफान को बृहस्पतिवार को ही जेल गया था। दीपक पटेल कुछ दिन पूर्व बरेली के थाना बारादरी से गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया। अभी रवि बिहारी की तलाश की जा रही है।