/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुर की ओर से जलपाईगुड़ी रोड स्टेषन यार्ड में पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण हेतु गर्डर लांचिंग के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया गया है।
मार्ग परिवर्तन
आनन्द विहार टर्मिनस से 08 मई, 2025 को चलने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस
अपने निर्धारित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी-धुपगुड़ी-न्यू कोचबिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू
जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार जं.-न्यू कोचबिहार के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
लालगढ से 07 मई, 2025 को चलने वाली 15910 लालगढ-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर
चलाई जा रही है।
इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों हेतु बढ़ाया जायेगा।
04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येकबृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे,शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊ से 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर जं0 से21.15 बजे, औड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे, दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.28
बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुंचेगी ।
04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येकशुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे,बलिया से 10.55 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औड़िहार से 13.10 बजे, जौनपुर जं0 से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेली से 22.35 बजे तथा दूसरे
दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 03.10 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये