Advertisment

बरेली की शान थे स्वतंत्रता सेनानी शान्ति शरण

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शान्ति शरण विद्यार्थी की 12 वीं पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन मेकनियर स्थित एक सभागार में किया गया। इस दौरान उन्हें पुष्प अर्पित किए गए।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
manav222
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शान्ति शरण विद्यार्थी की 12 वीं पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन मेकनियर स्थित एक सभागार में किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी ने देश को हर हाल में आजाद कराने का प्रण लिया था और अपनी देश के प्रति कड़ी लगन और निष्ठा से उस संकल्प को पूरा किया।

यूनियन जैक को उतारकर तिरंगा फहराया था

उनके पुत्र सीए राजेन विद्यार्थी ने कहा कि बाबू जी ने सन 1942 में के.डी. एम. इंटर कालेज में लगे यूनियन जैक को उतारकर तिरंगा फहराया था जिससे उन्हें जेल की सजा भोगनी पड़ी। प्रकाश चन्द्र सक्सेना,नरेश मलिक,अरुणा सिन्हा, शालिनी विद्यार्थी ने भी प्रसंग साझा करते हुए बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस से उनके करीबी संबंध रहे। प्रदीप माधवार,नरेश मलिक,अंकित अग्रवाल, अनीता मुकेश,मंजू लता की उपस्थिति में बाबू शान्ति शरण विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर एक गरीब कन्या को उसकी शादी में सामान और बारातियों के लिये भोजन की पूरी व्यवस्था कराई गई। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment