/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/5ZmG8W21m2sbQF6JP5sW.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली को देखते हुए शुक्रवार को जुमा की नमाज़ को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अपने तयशुदा वक्त पर अदा की जाएगी। वहीं, ऐसी मस्जिदें जो मिलीजुली आबादी हैं, या ऐसे रोड पर हैं जहां से होकर होली का जुलूस निकलता है, उन मस्जिदों और मोहल्ले के जिम्मेदारों से सलाह मशविरा कर नमाज़ का वक्त बड़ा दिया गया है।
जिन मस्जिदों में पहले से ही 02 बजे के बाद नमाज़ अदा की जाती है वहां पर भी पहले से तयशुदा वक्त पर ही नमाज़ अदा की जाएगी। शहर की मुख्य नमाज़ किला की शाही जामा मस्जिद में अपने तयशुदा वक्त दिन में डेढ़ बजे नमाज़ अदा की जाएगी। दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में भी तय शुदा वक्त 3:30 बजे नमाज़ अदा होगी।
आला हजरत दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि जो मस्जिदें मिली-जुली आबादी में हैं, और जहां रंग खेला जाता है, वहां की मस्जिदों में सिर्फ इस जुमे को नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है।
कहां किस वक्त अदा की जाएगी जुमा की नमाज
दोपहर 02 बजे- किला थाने की मस्जिद शाही और हजियापुर की हसनैनी मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की जाएगी।
दोपहर 2.15 बजे- चौकी चौराहा मस्जिद, मस्जिद पुल क़ाज़ी, बानखाना की एक मीनार मस्जिद और कैंट की हाथीखाना मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की जाएगी।
दोपहर 2.30- गुलाबनगर मोहल्ले की मस्जिद घोसियान, जसोली की पीराशाह मस्जिद, मस्जिद कुतुबखाना (घंटाघर के सामने वाली), नगर निगम वाली मस्जिद, किला की मस्जिद शहतूत (हाशम वाली), कुतुबखाना नैनीताल रोड की मस्जिद जहानी, रेलवे जंक्शन की नूरी मस्जिद, बांसमंडी की मस्जिद पतंग शाह, साहू रामस्वरुप स्कूल के सामने मस्जिद बिलाल, नैनीताल रोड की अशरफ खान मस्जिद, कट कुईयां की जन्नातुल फिरदौस मस्जिद, कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के सामने वाली मस्जिद डॉक्टर सुब्हान, मलूकपुर सिटी सब्जी मंडी रोड की मंसूरियान मस्जिद, स्टेडियम रोड शाहदाना कॉलोनी की मस्जिद मुस्तफाई और मस्जिद गरीब शाह आदि मस्जिदें शामिल हैं।
दोपहर 3.00- कुतुबखाना की मस्जिद सुनहरी।