Advertisment

दोस्त बना दुष्मन... चाकू से हमलाकर मार डाला

फरीदपुर कस्बे की बड़ी सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार 17 अप्रैल की रात एक युवक ने चाकू से हमलाकर दोस्त की हत्या कर दी। बताते हैं कि बृहस्पितवार को दिन में दोनों ने साथ बैठकर जुआ खेला। रात को दोनों साथ में शराब पीने गए। तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

author-image
Sudhakar Shukla
mu5
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के फरीदपुर कस्बे की बड़ी सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार 17 अप्रैल की रात एक युवक ने चाकू से हमलाकर दोस्त की हत्या कर दी। बताते हैं कि बृहस्पितवार को दिन में दोनों ने साथ बैठकर जुआ खेला। रात को दोनों साथ में शराब पीने गए। तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फरीदपुर कस्बे में बृहस्पितवार रात हुई वारदात

  
बरेली के कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर कस्सावान निवासी इलियास उर्फ भूरा की फरीदपुर बड़ी सब्जी मंडी में मीट शॉप है। इसी मंडी में जाहिद उर्फ मल्ली भैंस का मांस बेचता है। दोनों आपस में दोस्त थे। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे दोनों साथ में शराब पीने गए। जहां रुपयों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान जाहिद ने चाकू से इलियास की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वारदात को अंजाम देने के बाद जाहिद ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी जाहिद को हिरासत में ले लिया। घायल इलियास को फरीदपुर सीएचसी ले जाया गया। इसका पता लगने पर परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

जुआ में रुपये हारने पर खुन्नस मान गया था आरोपी

mu9

बताते हैं कि बृहस्पतिवार को दिन में दोनों ने साथ बैठकर जुआ खेला, जिसमें इलियास रुपये जीत गया। रात को दोनों साथ में शराब पीने गए। शराब खरीदने के लिए 40 रुपये कम पड़ गए। जाहिद के रुपये मांगने पर इलियास ने मना कर दिया। इस पर जाहिद दोबारा जुआ खेलने को कहने लगा। इलियास के मना करने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी जाहिद ने चाकू से इलियास पर हमला कर दिया।

Advertisment

शराब पीने के दौरान हुआ था दोनों में विवाद

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फरीदपुर कस्बे में इलियास और जाहिद के बीच शराब पीकर विवाद हुआ था। इसी दौरान जाहिद ने चाकू से इलियास पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment