Advertisment

Bareilly News: दोस्त ने जमीन खरीदने के बहाने उधार लिए 12 लाख रुपये हड़पे, पूर्व प्रधान समेत तीन पर एफआईआर

बरेली के कैंट इलाके में रहने वाले एक युवक ने जमीन खरीदने के बहाने अपने दोस्त से 12 लाख रुपये उधार लिए, जो अभी तक नहीं लौटाए। पीड़ित ने रुपये लौटाने को कहा तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने पूर्व प्रधान समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Thana baradari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के कैंट इलाके में रहने वाले एक युवक ने जमीन खरीदने के बहाने अपने दोस्त से 12 लाख रुपये उधार लिए, जो अभी तक नहीं लौटाए। पीड़ित ने रुपये लौटाने को कहा तो दोस्त और उसके परिवार वालों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की मां ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बारादरी इलाके का मामला, डेढ़ वर्ष पूर्व उधार लिए थे रुपये

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चांद खां निवासी वीना श्रीवास्तव पत्नी अरविंद श्रीवास्तव का पुत्र प्रियांशु श्रीवास्तव एक प्राइवेट अस्पताल में मैनेजर है। उसकी बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम वारी नगला निवासी मोहन स्वरूप पुत्र राम बहादुर सिंह से दोस्ती थी। मीना के मुताबिक करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रियांशु को झांसे में लेकर जमीन खरीदने का बहाना करके मोहन स्वरूप ने 12 लाख रुपये उधार लिए थे। एक महीने में रुपये लौटाने का वादा किया था।

रुपये लेने के बाद आरोपी ने कॉल रिसीव करना बंद किया

मगर रुपये लेने के कुछ दिन बाद से ही मोहन स्वरूप ने प्रियांशु का फोन उठाना बंद कर दिया, जिस कारण वीना और उनके पुत्र प्रियांशु के मन में कुछ शंका हुई। वादी अपने पुत्र प्रियांशु के साथ मोहन स्वरूप के गांव गई और अपने रुपए वापस मांगे। इस पर मोहन स्वरूप ने 13 अप्रैल 2024 को प्रियांशु श्रीवास्तव के नाम 5 लाख 90 हजार रुपये का इंडसइंड बैंक शाखा सिविल लाइंस बरेली का एक चेक दिया।

आरोपी ने दो चेक दिए, खाते में रुपये न होने से वाउंस हो गए

वीना के मुताबिक इसी खाता का एक चेक संख्या-529699 गौरव मौर्य के नाम 3 लाख 50 हजार रुपये का दिया, और 2 लाख 60 हजार रुपये कुछ दिनों बाद देने को कहा। वीना के मुताबिक उन्होंने दोनों चेक बैंक में लगवाए मोहन स्वरूप के खाते में रुपये ही नहीं थे, जिससे चेक बाउंस हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी मोहन स्वरूप को दी तो वह गाली गलौज करने लगा।

Advertisment

आरोपी पिता-पुत्र और पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित वीना के अनुसार 02 मई 2024 को वह अपने पुत्र के साथ दोबारा मोहन स्वरूप के गांव गईं। उनके रुपये मांगने पर मोहन स्वरूप, उसके पिता राम बहादुर सिंह और उसके चाचा पूर्व प्रधान लाल करन ने एक राय होकर गाली गलौज की आौर मारपीट पर आमादा हो गए। अभद्र व्यवहार किया। इस पर मां-बेटा किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। अब वीना की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisment
Advertisment