/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/0HQMG7jRrsc9auYa4njx.jpeg)
फेसबुक पर मिली विदेशी महिला से दोस्ती करना बारादरी इलाका निवासी शख्स को मंहगा पड़ गया। महिला और उसके साथियों ने उससे करीब दस लाख रुपये की ठगी कर ली। इससे सदमे आया युवक अस्पताल में भर्ती हो गया। साइबर क्राइम थाने में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रबड़ी टोला दादू का कुंआ निवासी युवक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर माटिल्डा नाम की आईडी वाली कथित विदेशी महिला से हो गई थी। इसके बाद दोनों की व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। माटिल्डा ने 14 मई को युवक से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने को कहा। युवक दिल्ली पहुंचा तो उसके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर कॉल की। कॉल करने वाले ने बताया कि माटिल्डा के पास विदेशी करेंसी है, इसलिए उसे रोक लिया है।
अलग-अलग खातों में रुपया ट्रांसफर कराया
कस्टम अधिकारी बनकर शातिरों ने युवक से चार दिन तक अलग-अलग खातों में रुपया ट्रांसफर कराया। युवक से करीब 992000 रुपये साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद माटिल्डा ने कॉल कर कहा कि उसके पास रुपये न होने के कारण होटल वालों ने उसे कमरे से निकाल दिया है। माटिल्डा ने 130000 रुपये मांगे तो युवक ने बताया कि उसका खाता खाली हो चुका है। खाता खाली होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। साइबर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।