Advertisment

Bareilly News: गंगापुर के बंद मकान में चल रहा था सट्टा, 14 आरोपी गिरफ्तार

बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने सोमवार को श्यामगंज चौकी क्षेत्र स्थित गंगापुर में दबिश देकर सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का सरगना ‘तन्नु उर्फ जगमोहन’ मौके से फरार हो गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
14 accused arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने सोमवार को श्यामगंज चौकी क्षेत्र स्थित गंगापुर में दबिश देकर सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का सरगना ‘तन्नु उर्फ जगमोहन’ मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल, सट्टा पर्चियां और उपकरण बरामद किए गए। सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंगापुर के बंद मकान में चल रहा था सट्टा, बाहर बैठता था सरगना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगापुर के एक बंद मकान में छापा मारा। यहां सट्टा माफिया तन्नु उर्फ जगमोहन के निर्देशन में अवैध सट्टा संचालित हो रहा था। सरगना मकान के बाहर से निगरानी कर रहा था, जो पुलिस को आता देख फरार हो गया।

पकड़े गए सट्टेबाजों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे 

गिरफ्तार 14 अभियुक्तों में दीपक गुप्ता और धर्मेंद्र यादव पूर्व में सट्टे के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि तन्नु सट्टा कारोबार का मास्टरमाइंड है, और उसके पास ही सभी पर्चियां और पैसों का हिसाब पहुंचाया जाता है। पकड़े गए आरोपियों के पास 29,540 रुपये, 06 मोबाइल, 04 पेन, 02 पैड (सट्टा पर्चियां), 02 पैमाने, 02 कैलकुलेटर,02 काउंटर आदि बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपियों में ये रहे शामिल

पकड़े गए आरोपियों में धर्मेन्द्र यादव निवासी मढ़ीनाथ, दीपक गुप्ता, निवासी हाता फाल्तूनगंज, रामाशंकर, निवासी शहदाना,रोहित राजपूत, निवासी गंगापुर, रवि कुमार, निवासी रोहली टोला, भूगेन्द्रपाल, निवासी मोहनपुर,राजीव कुमार, निवासी भूड़,अंकित गुप्ता, निवासी पराताशपुर, राकेश कश्यप, निवासी करगैना,उमर उर्फ मुन्ना, निवासी वानखाना, नुरउद्दीन, निवासी चौधरी तालाब,अय्यूव, निवासी कांकरटोला, श्याम कुमार, निवासी माधोबाड़ी, राहुल गोस्वामी, निवासी माधोबाड़ी हैं। वहीं तन्नु उर्फ जगमोहन, निवासी गंगापुर  घोषित सट्टा माफिया मौके से फरार हो गया।

Advertisment
Advertisment