Advertisment

गणेशोत्सव 2025: नाथनगरी में दिखेगा भक्ति, एकता और संस्कृति का अद्भुम संगम

नाथनगरी में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक कुटुंब श्री गणेशोत्सव में भक्ति, संस्कृति और समुदायिक एकता का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा। गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त से प्रारंभ है।

author-image
Sudhakar Shukla
गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक

गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नाथनगरी में इस वर्ष 27 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाले कुटुंब श्री गणेशोत्सव में भक्ति, संस्कृति और समुदायिक एकता का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा। यह उत्सव गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। गणेश चतुर्थी इस वर्ष 27 अगस्त बुधवार को पड़ रही है।

 शोभायात्रा का मार्ग और समय

नाथनगरी के राजा भगवान गणेश का भव्य आगमन प्रभा टॉकीज के बराबर पेट्रोल पंप के सामने मिंटू पाल मूर्ति कार के यहाँ से 6 रथों के साथ होगा। शोभायात्रा चौकी चौराहा, पटेल चौक, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, नावेल्टी चौराहा, गवर्नमेंट हाई स्कूल रोड, ऑडिटोरियम होते हुए जिला परिषद पहुँचेगी। यहाँ से स्वागत शुरू होकर बिहारीपुर ढाल, बिहारी जी मार्ग, बिहारीपुर बजरिया, छैल बिहारी कपूर, बैंक आफ बड़ौदा, के आगे से स्व रवि शंकर मेहरोत्रा मार्ग स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक पर विश्राम होगा।

यात्रा कार्यक्रम:

· दोपहर 2:00 बजे: शोभायात्रा
· 4:00 बजे तक: जिला परिषद पहुँचेगी

 स्वागत समारोह

जिला परिषद पर अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल नाथनगरी के राजा का स्वागत करेंगी। यहाँ से श्री दुर्गा जी धाम वासी एवं गायत्री परिवार के लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे। बिहारी जी मार्ग पर गुलाब, चमेली और कमल के फूलों से नाथनगरी के राजा का स्वागत व्यापारी गण करेंगे। स्वागत करने वाले प्रमुख व्यापारियों में ललिता देवी मंदिर पर: लवलीन कपूर नवीन सूरी, भूपेंद्र जैन, गौरव सूरी, रवि वैश्य, अनुज मेहरोत्रा और छैल बिहारी कपूर मार्ग पर पारस शर्मा, कपिल टंडन, कैलाश टंडन, राहुल कपूर, सचिन कक्कड़, संजीव कपूर होंगे। 

 मूर्ति स्थापना और विशेष आयोजन

27 अगस्त को शाम 6:00 बजे श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर में नाथनगरी के राजा की शोभायात्रा पहुँचने के उपरांत 31 मिट्टी की बनी मूर्तियाँ भक्तों को निशुल्क वितरित की जाएँगी। इसके बाद स्थापना पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा।

तालिका: कुटुंब श्री गणेशोत्सव 2025 के मुख्य आयोजन

तिथि दिन मुख्य आयोजन समय

Advertisment

26 अगस्त मंगलवार पालकी यात्रा -
27 अगस्त बुधवार गणेश स्थापना, अखंड रामायण प्रारंभ शाम 6:00 बजे
28 अगस्त गुरुवार राजतिलक समारोह एवं आरती शाम
29 अगस्त शुक्रवार माँ ज्वाला माई दिव्य जागरण रात्रि
30 अगस्त शनिवार बाल रामायण मंच प्रतियोगिता दिन में
31 अगस्त रविवार राधा अष्टमी उत्सव सुबह से
1 सितंबर सोमवार भजन संध्या शाम
2 सितंबर मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ सुबह
3 सितंबर बुधवार राजेंद्र गुलाटी भजन संध्या शाम
4 सितंबर गुरुवार सत्यनारायण कथा, बालाजी दरबार सुबह 9:00
5 सितंबर शुक्रवार प्रदोष पूजन शाम
6 सितंबर शनिवार हवन, मूर्ति विसर्जन दोपहर 12:00

विशेष आयोजन और प्रतियोगिताएं

29 अगस्त को माँ ज्वाला माई का दिव्य जागरण प्रख्यात पंडित मयंक शिक्षा रामबाग वालों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। 30 अगस्त को बाल रामायण मंच द्वारा स्कूलों के बच्चों की लिखित सनातनी धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूलों-कॉलेजों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएँगे। इसी दिन चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

31 अगस्त को राधा अष्टमी पर्व के अवसर पर बच्चों की सनातनी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं खेल और भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 56 भोग एवं दीपदान महा आरती का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में उदयपुर फाइल फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी भी शामिल होंगे। 

 धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisment

1 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। 2 सितंबर को अखंड भारत गौरव ट्रस्ट द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ एवं बौद्धिक सत्र आयोजित किए जाएँगे। 3 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट राजेंद्र गुलाटी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।

4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे भगवान श्री सत्यनारायण की पावन कथा का आयोजन होगा। इसी दिन श्री बालाजी दरबार समिति साहूकारा 1935 द्वारा बालाजी दरबार लगाया जाएगा। 5 सितंबर को पंडित संजय महाराज द्वारा प्रदोष पूजन का आयोजन होगा।

 विसर्जन समारोह

6 सितंबर, शनिवार को प्रातः पूजन के पश्चात नाथनगरी के राजा को समस्त दुर्गा जी धाम वासी एवं भक्तजन फ्रेंडशिप बैंड रक्षा सूत्र बाँधेंगे। अपराह्न 12:00 बजे हवन और मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा शुरू होगी। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर 2025 को है। जिसमें  चित्र गुप्त पीठाधीश्वर, जगत गुरु श्री 1008 स्वामी सचिदानंद महाराज गुरुजी वृंदावन से आकर शामिल होंगे। 

 मनोकामना पूर्ति का विश्वास

Advertisment

नाथनगरी के राजा के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है। भक्तजन एक मनोकामना पत्र उनके चरणों में रखते हैं और ऐसा माना जाता है कि अगले वर्ष तक उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। यह परंपरा कई बरसों से चली आ रही है और भक्तों का इस पर अटूट विश्वास है।

 कुटुंब संगम - सनातनी वैवाहिक परिचय सम्मेलन

इस वर्ष एक अति विशेष कार्यक्रम कुटुंब संगम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 29 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक सनातनी वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व

गणेश चतुर्थी का पर्व 17वीं शताब्दी में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने शुरू किया था। उन्होंने गणेश उत्सव को राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर मनाना शुरू किया। बाद में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसे एक जन आंदोलन का रूप दिया, जिससे देशभक्ति की भावना को बल मिला।

पर्यावरणीय पहल

इस वर्ष आयोजकों ने मिट्टी से बनी मूर्तियों का ही उपयोग किया है, जो पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं। साथ ही, 31 मिट्टी की मूर्तियों का निशुल्क वितरण पारंपरिक कला को प्रोत्साहन और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश देता है। प्रतिदिन सुबह और शाम आरती रात्रि ठीक 9:30 बजे हुआ करेगी।

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

Advertisment
Advertisment