Advertisment

Bareilly News: जीएसटी बिल के नाम पर वसूले करने वाले गैंग का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार

शीशगढ़ पुलिस ने टांडा छंगा-बहेड़ी रोड पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को रंगेहाथ दबोच लिया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए आरोपियों के पास एक देशी पिस्टल, तमंचा, कारतूस, रुपवये और कार बरामद हुई।

author-image
Sanjay Shrivastav
GST
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो टीएसटी के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करता था। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को टांडा छंगा-बहेड़ी रोड पर अवैध वसूली करने के दौरान दो लोगों को रंगेहाथ दबोच लिया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए आरोपियों के पास एक देशी पिस्टल, तमंचा, कारतूस, रुपवये और कार बरामद हुई।

शीशीगढ़ क्षेत्र में बहेड़ी रोड पर ट्रकों को रोककर वसूल रहे थे रुपये

गुरुवार 27 मार्च की रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की टांडा छंगा-बहेड़ी रोड पर कार में सवार कुछ लोग ट्रकों को रोककर चालकों से जबरन रुपये वसूल रहे हैं। सूचना मिलते ही शीशगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर जाकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही कार के बाहर खड़े तीन लोग अंधेर में होकर उत्तराखंड की ओर भाग गए। जबकि कार में बैठे दो लोगों को मौके पर ही दबोच लिया गया। 

वसूली गैंग में बरेली, रामपुर और उत्तराखंड के लोग शामिल

पुलिस के तलाशी लेने पर आरोपियों के पास एक देशी पिस्टल, तमंचा, ट्रक चालकों से वसूले गए दो हजार रुपये, एक लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जगदीप सिंह निवासी सुभाषनगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर और संजयदास निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर उत्तराखंड बताया। उन्होंने फरार हुए अपने साथियों के नाम अमृतपाल निवासी फाजपुर मेहीराल रुद्रपुर, चेतन निवासी लोक बिहार रुद्रपुर और गुड्डू निवासी डंडिया थाना बहेड़ी जिला बरेली बताया।

चालकों से जीएसटी बिल दिखाने के नाम पर करते थे वसूली 

पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ट्रकों को रोककर उनमें लदे माल का जीएसटी बिल दिखाने के नाम पर अवैध वसूली करते थे। उन्हें जो ड्राइवर रुपये नहीं देता उसे पिस्टल या तमंचा दिखाकर धमका देते था। शीशगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके पास मिली कार को सीज कर दिया गया। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment
GST bareilly updates bareilly news bareilly crime
Advertisment
Advertisment