Advertisment

हो जाइए तैयार, अगले महीने झुलसाएगी गर्मी

मौसम के मिजाज ने गर्मी के तेवर तीखे कर दिए हैं। दिन के समय तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Shivang Saraswat
bareilly mausam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मौसम के मिजाज ने गर्मी के तेवर तीखे कर दिए हैं। दिन के समय तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली और राजस्थान तक सूरज की तपिश लगातार बढ़ रही है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आज जारी बुलेटिन के अनुसार, भीषण गर्मी के बीच बुधवार को दिन का तापमान 35 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कई इलाकों में तापमान पहले ही 30 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है।

दिनभर तेज धूप के कारण तापमान में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च के आखिरी सप्ताह में कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के शेष दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम रहेगा साफ, बढ़ेगी तपिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया है कि इस बार की गर्मियों में देशभर में लू वाले दिनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, प्रभावित हीट आइलैंड्स की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे तापमान में तेज़ी से इजाफा देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लू का ओवरऑल सीजन भी लंबा हो रहा है, जिससे लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

bareilly news bareilly updates current weather conditions
Advertisment
Advertisment