Advertisment

छात्रा ने छात्र के थप्पड़ जड़े, पिता ने फोन पर छात्र के पिता धमकाया, पति-पत्नी पर एफआईआर

बरेली में एक छात्र-छात्रा के बीच हुए विवाद में दोनों के परिवार आपस में उलझ गए। नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा ने साथ पढ़ने वाले छात्र के ऊपर पानी डाल दिया। छात्र के विरोध करने पर छात्रा ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिए।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
66666666
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में एक छात्र-छात्रा के बीच हुए विवाद में दोनों के परिवार आपस में उलझ गए। नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा ने साथ पढ़ने वाले छात्र के ऊपर पानी डाल दिया। छात्र के विरोध करने पर छात्रा ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। छात्र ने घर जाकर बताया तो उसके पता ने इसकी शिकायत स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दी। आरोप है कि ग्रुप पर शिकायत देखने के बाद माता-पिता ने छात्रा को समझाने के बजाय फोन पर छात्र के पिता से गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। छात्र के पिता ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर इलाके का मामला, नरायना ई-टेक्नो स्कूल में पढ़ते हैं दोनों

बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले मनोज यादव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नरायना ई-टेक्नो स्कूल रामगंगा नगर में नस्ररी में पढ़ता है। उनका बेटा और इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की साथ में स्कूल वैन से जाते आते हैं। मनोज का आरोप है कि 17 अप्रैल को दोपहर में लगभग 12.45 बजे स्कूल से लौटते समय वैन के अंदर उस लड़की ने उनके बेटे के ऊपर पानी डाल दिया। उनके बेटे ने विरोध किया तो उसके छात्रा ने थप्पड़ मारे।

स्कूल से लौटते समय छात्रा ने पहले पानी डाला, फिर थप्पड़ जड़े

घर पहुंचने पर बेटे ने घटना की जानकारी मनोज को दी। उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर कर डाल दी। 22 अप्रैल को दोपहर लगभग 12.45 बजे स्कूल से लौटने के दौरान वैन के अंदर उस लड़की ने फिर से उनके बेटे के ऊपर पानी डाल दिया। उनके बेटे ने विरोध किया तो उसे छात्रा ने फिर थप्पड़ मारे। बेटे के बताने पर मनोज ने इसकी शिकायत दोबारा स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर कर दी। 

छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

मनोज के मुताबिक उन्होंने शिकायत 22 अप्रैल को शाम 07.21 बजे की होगी। इसके तुरन्त बाद 7.36 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। दूसरी तरफ से उस लड़की की मां ने बात की और कहा कि तुमने मेरी बेटी की शिकायत स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर क्यों की। इसी बीच फोन उस महिला के पति ने ले लिया और आगाली गलौच करने लगे। शिकायत को व्हाट्सएप ग्रुप से डिलीट न करने पर जान से मारने की धमकी दी। मनोज के मुताबिक करगैना की गजग्रीन कॉलोनी में रहने वाले आरोपी पति-पत्नी बहुत ही अभद्र किस्म के हैं। पुलिस ने मनोज की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment