Advertisment

आठ लाख रुपये दो, वरना समाज में रहने लायक नहीं छोडूंगा...

सुभाषनगर में रहने वाले युवक मोनू तिवारी ने एक युवती को उसके ससुराल वालों से बचाने के बाद उससे नजदीकी बढ़ाई। ब्हाट्सएप लिंक कर उसके मोबाइल से अपने फोन पर मैसेज और फोटो भेजकर एडिट कर लिए।

author-image
Sanjay Shrivastav
subhash nagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। सुभाषनगर में रहने वाले युवक मोनू तिवारी ने एक युवती को उसके ससुराल वालों से बचाने के बाद उससे नजदीकी बढ़ाई। ब्हाट्सएप लिंक कर उसके मोबाइल से अपने फोन पर मैसेज और फोटो भेजकर एडिट कर लिए। फिर 08 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर युवती को बदनाम करने की धमकी देन ले लगा। एडीजी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बरेली कॉलेज परिसर में रहने वाली युवती के अनुसार पिछले वर्ष 2024 में ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी। वहीं पड़ोस में सुभाषनगर खन्ना बिल्डिंग के पास रहने वाले मोनू तिवारी ने उसे ससुराल वालों से बचाया। इसके बाद मोनू तिवारी ने युवती के परिवार वालों से जान पहचान कर ली और घर आने जाने लगा।

सुभाषनगर इलाके का मामला, 10 हजार रुपये ले चुका है आरोपी

बताते हैं कि जान पहचान होने के बाद आरोपी मोनू तिवारी ने युवती की मां से 10 हजार रुपये उधार लिए, जिनमें से उसने 5500 रुपये ही वापस किये। बाकी रुपये मांगने पर आरोपी युवती और उसके परिवार को धमकियां देने लगा। आरोप है कि मोनू तिवारी ने व्हाट्सएप लिंक कर उसके मोबाइल से अपने मोबाइल पर अनेक आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज और फोटो सेंड कर लिए, जिन्हें बाद में एडिट कर लिया।

व्हाट्सएप मैसेज और फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

युवती के मुताबिक उधार के बाकी रुपये मांगने पर आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज और एडिट फोटो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी। इसकी जानकारी होने पर युवती ने अपना व्हाट्सएप बंद कर दिया, जिससे आरोपी रंजिश मान बैठा। फिर मोनू तिवारी और उसकी मां ने युवती और उसके परिवारीजनों के मोबाइल पर कॉल करके 08 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर युवती के व्हाट्सएप मैसेज और एडिट फोटो वायरल करके बदनाम करने को कहा। इस पर पीड़ित युवती ने मोनू तिवारी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।

शिकायत पर थाना पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर

Advertisment

आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने पर 24 दिसंबर 2024 से उसने अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन करके रंगदारी रंगदारी के 08 लाख रुपये मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर युवती को बदनाम करने, जान से मारने और शादी तुड़वाने की धमकियां दे रहा है। युवती आरोपी मोनू तिवारी की हरकतों से बेहद परेशान और भयभीत है। पीड़ित युवती ने सुभाषनगर थाने जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एडीजी के आदेश पर आरोपी मोनू तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Advertisment
Advertisment